मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘संविधान दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारा पवित्र संविधान भारत की आत्मा, लोकतंत्र की सबसे मजबूत आधारशिला और प्रत्येक नागरिक के सम्मान, अधिकार व समान अवसरों का संवाहक है। उन्होंने कहा कि हम सभी को सदा याद रखना चाहिए कि संविधान केवल अधिकार नहीं देता है, बल्कि उसमें महान कर्तव्यों व अनुशासन की प्रेरणा भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से ‘विकसित भारत’ के लिए संविधान के आदर्शों एवं मूल्यों पर चलने के लिए संकल्पित होने का आहवान किया।



