कलेक्ट्रेट परिसर अधिवक्ता कक्ष में संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया


आज कलेक्टेड परिसर अधिवक्ता कक्ष में संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट बीपी बंसल जी ने किया कार्यक्रम में संविधान निर्माता,भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन एवम् संविधान पर प्रकाश डाला गया जिसमे 26 नवंबर 1949 को संविधान बनके तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। बाबा साहब मानवता के मसीहा थे,सर्व समाज के हितेषी अर्थात बाबा साहिब किसी एक वर्ग,समाज के नही थे। आज भारत सरकार ने पंच तीर्थ स्थल बनाया,पूरा विश्व भारत को इसलिए मानता है की भारत में बाबा साहिब ने पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। कार्यक्रम में अधिवक्तागण श्री कैलाश गुप्ता,अशोक सोनी, एस आर कुल्हारे,ममता गुप्ता,महेश मालवीय, गोपाल मगरे, डीके खरे,इलियास खान,रियाज खान,लखन मीना,अभिलाषा चौरसिया,संगीता साहू,संदीप वंशकार,असरफ खान,रतिराम कंथारिया,अन्य समाजसेवी मुन्ना विश्वकर्मा उपस्थित थे।



