खबरमध्य प्रदेश

नॉलेज–एआई सिटी के बाद अब ‘कमाल की इंवेस्टर मीट’ की तैयारी, बीडीए–क्रेडाई के बीच बनी सहमति

क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक की बीडीए सीईओ से महत्वपूर्ण मुलाकात - ‘कमाल का भोपाल’ अभियान के तहत निवेश, मास्टर प्लान और नॉलेज–एआई सिटी पर व्यापक चर्चा

क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्यामवीर सिंह से एक महत्वपूर्ण बैठक की। नॉलेज एवं एआई सिटी की घोषणा तथा 3,707 एकड़ ‘नेक्स्ट जनरेशन नॉलेज सिटी’ के लिए बीडीए द्वारा ईओआई जारी होने के बाद यह बैठक राजधानी के नगरीय विकास पर निर्णायक मानी जा रही है। बैठक में भोपाल की प्राचीन वैदिक नगर योजना, भोज वेटलैंड, राजधानी क्षेत्र की वैश्विक विशिष्टता, तथा भविष्य की मेट्रोपॉलिटन प्लानिंग के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। क्रेडाई भोपाल द्वारा तैयार विस्तृत प्रतिवेदन भी सीईओ को सौंपा गया, जिसमें –
* विश्वस्तरीय शहरी नियोजन सलाहकार की नियुक्ति,
* नॉलेज कैपिटल के लिए आधुनिकतम मास्टर प्लानिंग,
* आर्थिक कॉरिडोर (आईटी, एआई, नॉलेज, लॉजिस्टिक्स),
* शहरी शासन में पारदर्शिता,
* और भोपाल@2047 दृष्टि के अनुरूप सतत विकास –
जैसे प्रमुख सुझाव शामिल हैं।

‘कमाल की इंवेस्टर मीट’ पर सहमति :

क्रेडाई और बीडीए के बीच यह सहमति बनी कि राजधानी में निवेश को गति देने के लिए शीघ्र ही “इंवेस्टर मीट” आयोजित की जाएगी।
* प्रथम चरण – क्रेडाई भोपाल के डेवलपर सदस्यों के साथ स्थानीय स्तर पर
* द्वितीय चरण – राज्य और राष्ट्रीय स्तर के डेवलपर्स के साथ बड़े पैमाने पर आयोजन

यह पहल नॉलेज–एआई सिटी सहित बीडीए की प्रमुख योजनाओं में निजी निवेश और विशेषज्ञ भागीदारी को मजबूत करेगी।

क्रेडाई नेशनल कॉन्केव 2025 में शामिल होंगे :

सीईओ श्यामवीर सिंह ने आगामी 19–20 दिसम्बर को नई दिल्ली के ताज पैलेस में होने वाले क्रेडाई नेशनल कॉन्केव 2025 में हिस्सा लेने का निर्णय लिया है। इस कॉनक्लेव का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भी नेशनल क्रेडाई द्वारा आमंत्रण भेजा जा चुका है।

‘कमाल का भोपाल’ अभियान की दिशा को मिला संस्थागत समर्थन

बैठक के अंत में अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा कि –
“राजधानी के लिए यह ऐतिहासिक समय है। शासन की दूरदर्शी घोषणाएँ और बीडीए का सक्रिय दृष्टिकोण, दोनों मिलकर भोपाल को एक वैश्विक नॉलेज–एआई कैपिटल बनाने की राह मजबूत कर रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button