मध्य प्रदेशहेल्थ

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए हुई 100 सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी की पदस्‍थापना बडवानी को 30 और मण्‍डला को 23 सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मिले अधिकतम 30 मिनट की दूरी पर मिलेंगी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार व उन्हें और बेहतर किए जाने की दिशा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा एक साथ 100 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। खास बात यह है कि अधिकतर नियुक्तियां आकांक्षी और उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में की गई है । ये सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र स्‍तरीय आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर में सेवाएं देंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा इन नियुक्ति में आकांक्षी और उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में स्वास्थ्य सेवाए सुदृढ़ करने का विशेष ध्‍यान रखा है। इन जिलों में बडवानी, उमरिया, शहडोल, मण्‍डला, छतरपुर एवं दमोह शामिल है । कुल 100 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों की नियुक्ति के बाद ग्रामीण इलाकों में रहने वाली आबादी को अपने निवास स्थान के निकट ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की अवधारणा को शामिल किया गया था। आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर में 12 सेवाओं के हेल्थ पैकेज द्वारा समग्र सेवा उपलब्ध करवाई जा रहे हैं, जिनमें गर्भावस्था देखभाल, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य, संचारी एवं असंचारी रोगों का प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल, मुख रोग, दंत रोग , नेत्र रोग , नाक, कान गला रोग और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शामिल है ।
इन केंद्रों में 17 प्रकार की पैथोलॉजी जांच और 126 प्रकार की औषधियां निशुल्क उपलब्ध हैं । साथ ही योग तथा पोषण जैसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में 12655 आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रियाशील है । प्रदेश के 97 प्रतिशत से ज्यादा केंद्रों में नियुक्तियां की जा चुकी हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा उम्‍मीदवारों को सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी कोर्स पूर्ण कराया गया और उत्‍तीर्ण होने के उपरांत पदस्थापना स्थल हेतु विकल्प चयन का मौका दिया गया था । संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अभिलेखों के सत्यापन उपरांत अंतिम नियुक्ति आदेश जारी कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button