खबरबिज़नेस

मदर्स रेसिपी ने जिंजर-गार्लिक पेस्ट के अपने नए कैंपेन के ज़रिये भारत को याद दिलाया कि ‘माँ सब जानती है, माँ सच जानती है’

पुणे,29th नवंबर, 2025– मदर्स रेसिपी, अपनी विरासत को संजोकर रखने वाला एक ऐसा स्वदेशी ब्रांड है जिस पर भारतीय परिवार कई पीढ़ियों से भरोसा करते आए हैं। ब्रांड ने आज अपने जिंजर-गार्लिक पेस्ट के लिए एक नए कैंपेन की शुरुआत की है, जिसमें एक माँ की समझदारी और सच को पहचानने की उनकी पारखी नज़र को बखूबी दिखाया गया है, जो सदियों से आज तक कायम है। “माँ सब जानती है, माँ सच जानती है” के भाव पर आधारित इस कैंपेन में शुद्धता, सादगी और ईमानदारी पर माताओं के भरोसे को बड़ी खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है। यही वो आदर्श हैं, जिन्होंने हमेशा किचन में उनके फैसलों को सही राह दिखाई है।
जिंजर-गार्लिक पेस्ट किचन के लिए सबसे ज़रूरी है, जो मदर्स रेसिपी के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले और सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक है। नया कैंपेन इस बात को उजागर करता है कि क्यों ये प्रोडक्ट इतना खास है, इसे तैयार करने में कितनी सावधानी बरती गई है, साथ ही शानदार खुशबू वाले इस प्रोडक्ट से रोज़मर्रा के खाने में असली, पारंपरिक स्वाद आता है। हर पैक में अदरक और लहसुन के सिवा कुछ नहीं होता, जिसमें कोई बाहरी प्रिज़र्वेटिव नहीं मिलाया जाता है और इसे इस तरह से तैयार किया जाता है कि इसकी ताज़गी, स्वाद और असली बनावट बनी रहे। मदर्स रेसिपी इस कैटेगरी में इकलौता ऐसा ब्रांड भी है जो सोडियम बेंजोएट का इस्तेमाल नहीं करता है, और कैंपेन में इस सच्चाई को साफ़ तौर पर प्रस्तुत किया गया है।
मदर्स रेसिपी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, संजना देसाई ने इस कैंपेन के बारे में बात करते हुए कहा, “हर माँ को पता होता है कि कौन-सी चीज सही है। सबका ख्याल रखने और सच जानने की उनकी समझ का कोई मुकाबला नहीं। इस कैंपेन के जरिए हमने उस भावना का सम्मान किया है कि, माताएँ पल भर में सच को जान लेती हैं। हमारा जिंजर गार्लिक-पेस्ट भी उसी ईमानदारी के साथ तैयार किया जाता है। इसका ना तो कोई शॉर्टकट है, और ना ही इसमें कोई प्रिजर्वेटिव मिला है, साथ ही गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं। बस अदरक और लहसुन की शुद्धता, जिसे बिल्कुल वैसे ही तैयार किया गया है जैसे माताएँ अपने किचन में तैयार करती हैं।”
यह कैंपेन एक साथ कई तरीकों से लोगों तक पहुंचकर दिल में बसी भावनाओं और सच्चाई को सामने लाता है। इसमें SonyLIV, JioStar और Zee5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म से लेकर MyGate एवं लिफ्ट ब्रांडिंग, बस स्टॉप तथा बसों के पीछे विज्ञापन, स्टोर के अंदर के विज्ञापन, डीलर बोर्ड और इन्फ्लुएंर्स के साथ सहयोग भी है। सोशल मीडिया मार्केटिंग भी इस कैंपेन का एक अहम हिस्सा है, जो कई अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छी तरह नज़र आने के अलावा ग्राहकों के साथ गहरा जुड़ाव सुनिश्चित करता है। फ़िल्म और क्रिएटिव्स ने उन छोटे मगर असरदार लम्हों को बखूबी दिखाया है जो हर घर में माँ की मौजूदगी को खास बनाते हैं। इस फ़िल्म में एक माँ के मौन अवलोकन, उनके मज़बूत आत्मविश्वास और असली-नकली के भेद को तुरंत पहचान लेने की उनकी काबिलियत को दिखाया गया है।
आज की दुनिया में लोग इस बात पर ज़्यादा ध्यान देने लगे हैं कि वे क्या खा रहे हैं, और ऐसे दौर में भी मदर्स रेसिपी ने शुद्धता और भरोसे के अपने वादे को कायम रखा है। ब्रांड ने हर चीज की कुदरती अच्छाई को बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे सुनिश्चित होता है कि इसके हर प्रोडक्ट में घर के बने खाने की तरह अपनापन और शुद्धता हो। हर कसौटी पर खरे उतरनेवाले प्रोडक्ट्स तैयार करने के इरादे पर अटल रहने की वजह से ही, मदर्स रेसिपी ने भारतीय किचन में अपने लिए हमेशा कायम रहने वाली जगह बनाई है। ब्रांड ने इस कैंपेन के ज़रिए, माताओं की रोज़मर्रा की समझदारी और उनके इस भरोसे के साथ अपने जुड़ाव को और मज़बूत किया है कि सच्चाई ही अच्छे खाने की बुनियाद है। यह ग्राहकों को यह याद दिलाता है कि भले ही ज़िंदगी में बहुत सी चीज़ें बदल जाएँ, पर माँ की सच्चाई हमेशा कायम रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button