प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र किला अंदर में “सप्तशक्ति संगम” के अंतर्गत मातृ गोष्ठी कार्यक्रम हुआ संपन्न




विदिशा- दिनांक 27 नवंबर, गुरुवार क़ो सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला के तत्वावधान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम किले अंदर में मातृशक्ति के सात स्वरूपों को समर्पित “सप्तशक्ति संगम” कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं लायंस इंटरनेशनल क्लब डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री मोनिका पाल दीदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संगोष्ठी की मुख्य वक्ता सुश्री मोनिका ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण का विषय रखा। जिसमें सभी मातृशक्ति को संबोधित करते हुए बताया कि हर महिला में कीर्ति, श्री, वाक्, स्मृति, मेधा,धृति और क्षमा जैसे सात गुण सप्तशक्ति के रूप में प्राकृतिक रूप से मौजूद होते हैं। महिलाओं को इन गुणों को पहचान कर विकसित करना चाहिए ताकि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार दे सकें।आगे उन्होंने पर्यावरण एवं प्रकृति का हमारे जीवन में महत्व बताते हुए मातृशक्ति का मार्गदर्शन किया। सप्तशती संगम कार्यक्रम में अंदर किला विद्यालय की दीदी सरिता द्विवेदी ने वहां उपस्थित समस्त मातृशक्तियों को शपथ दिलाई। गोष्ठी में लगभग 50 महिलाओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी केंद्र संचालिका कौशल्या दीदी ने मुख्य वक्ताओं को लक्ष्मी नारायण की तस्वीर भेंट की।शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



