भोपाल से हॉट एयर बैलून अभियान का शुभारंभ


आर्मी एडवेंचर विंग के तत्वावधान में 3 ईएमई सेंटर द्वारा संचालित हॉट एयर बैलून अभियान का भोपाल से औपचारिक शुभारंभ लेफ्टिनेंट जनरल अरविन्द चौहान, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) सुदर्शन चक्र कोर, एवं श्रीमती मঞ্জली चौहान, ज़ोनल प्रेसिडेंट एडब्ल्यूडब्ल्यूए द्वारा किया गया।
जीओसी ने टीम को सुरक्षित, सफल एवं प्रेरणादायी यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कौशल और साहस की ऊँचाइयों को छूते हुए, यह अभियान गर्म हवा के गुब्बारे द्वारा सबसे लंबी मुक्त उड़ान का नया एशियाई रिकॉर्ड बनाने का प्रयास भी करेगा।
3 ईएमई सेंटर का आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (हॉट एयर बैलूनिंग) यह देशव्यापी अभियान 30 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक संचालित कर रहा है।
गर्म हवा के गुब्बारे भोपाल – आष्टा – महू – सेंधवा – धुले – औरंगाबाद – अहमदनगर – पुणे मार्ग से उड़ान भरेंगे।
अभियान दल में 02 अधिकारी, 01 जेसीओ एवं 08 ओआर शामिल हैं, जिनमें एक अनुभवी हॉट एयर बैलून पायलट भी हैं, जिनके पास 225 से अधिक उड़ान घंटे का अनुभव है। यह मार्ग मध्य प्रदेश की नर्मदा घाटी तथा महाराष्ट्र के साह्याद्री (वेस्टर्न घाट) के मनोहारी दृश्यों का अद्भुत हवाई अनुभव प्रदान करेगा।
अभियान के दौरान, टीम मार्ग में स्थित पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेटों तथा स्थानीय समुदायों से भी संवाद करेगी, जिससे मैत्री, प्रेरणा तथा रोमांच की भावना को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल भारतीय सेना के एडवेंचर विंग की क्षमताओं को उजागर करते हुए राष्ट्रीय गौरव को सुदृढ़ करती है।
यह आयोजन रोमांच-प्रेमियों एवं आम जनता के बीच व्यापक रुचि उत्पन्न करने की उम्मीद है, जिससे देश में रोमांच एवं अन्वेषण की संस्कृति को और बढ़ावा मिलेगा।



