जैन समाज का अखिल भारतीय युवक -युवती परिचय सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर तक भोपाल में
भोपाल। जैन समाज के सबसे बड़े अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक होने जा रहा है, जिसमें देश विदेश के विवाह योग्य प्रत्याशी अपना राजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। सर्वाधिक प्रविष्टि वाला ये परिचय सम्मेलन अपने आप में देश की संपूर्ण जैन समाज का परिवार बन गया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। अति सुविधा युक्त परिचय सम्मेलन में प्रत्याशियों के साथ परिवारजनों को आवास भोजन सहित संपूर्ण सुविधाएं दी जाती हैं, समिति के मीडिया प्रभारी प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि अभी तक लगभग 4500 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। विशेष बात यह है कि ज्यादातर रजिस्ट्रेशन उच्च शिक्षित युवक युवतियों के हैं इसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों के साथ-साथ विदेश में निवास कर रहे अप्रवासी भारतीयों के रजिस्ट्रेशन भी बहुत अधिक तादात में हुए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉक्टर एडवोकेट के इंजीनियर के साथ-साथ बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं युवाओं के रजिस्ट्रेशन अधिक है। संपूर्ण सुविधा के साथ-साथ आने वाले विवाह योग्य वर -वधुओं के और उनके परिवार जनों के लिए समुचित व्यवस्थाओं के लिए आयोजन समिति अपने स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं । अध्यक्ष मनोहर लाल टोंग्या की अगुवाई में संपूर्ण समिति सिलसिले बार जिम्मेदारियां के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है। प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है संपूर्ण आयोजन डिजिटल रूप में होता है। बहुरंगी स्मारिका जिसमें सभी प्रत्याशियों का परिचय तो रहता ही है पर वेबसाइट और ऑनलाइन के माध्यम से भी संपूर्ण प्रत्याशियों का परिचय उपलब्ध रहता है । जिस देश-विदेश में कहीं पर भी देखा जा सकता है और कांटेक्ट नंबर के आधार पर परिवारजन और रिश्तेदार बातचीत प्रारंभ कर देते हैं । आयोजन स्थल पर भी अत्यधिक कुंडली मिलान अभिभावकों के लिए चर्चा और मेल मिलापों के लिए उच्च स्तरीय टीम रहती है। आयोजन की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक जवाहर चौक स्थित कार्यालय में संपन्न हुई , जिसमें सिलसिले वार तैयाररियों की समीक्षा की गई। बैठक में अध्यक्ष मनोहर टोंग्या नरेंद्र टोंग्या, प्रमोद हिमांशु , स्मारिका संपादक अशोक जैन , सुनील पटेल, विनोद, इंजिनियर मयंक जैन नरेंद्र वंदना पी सी सेठी सतीश शीतल संजय मुंगावली अमिताभ मन्या राजेश जैन एडवोकेट शैलेंद्र माया आदि मौजूद थे ।



