रीजन चेयर पर्सन लायन मुदित बंसल की आधिकारिक यात्रा वृंदावन होटल रेलवे स्टेशन में लायंस क्लब विदिशा आर्या के द्वारा की गई संपन्न
लायंस क्लब विदिशा आर्या की रीज़न विजिट वृंदावन होटल रेलवे स्टेशन विदिशा में, रीजन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन डॉक्टर मुदित बंसल एवं क्लब पदाधिकारीयों एवं अन्य क्लब से वरिष्ठ लायंस पदाधिकारीयों साथियों की भव्य उपस्थिति में संपन्न हुई ।



मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि रीज़न चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा में मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन डॉ. मुदित बंसल एवं रीज़न की प्रथम महिला लायन रचना बंसल, क्लब अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । अतिथि मंचासीन के पश्चात् उनका एवं सभी का स्वागत किया गया। ध्वज वंदना का वाचन लायन रेखा श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं स्वागत गीत लायन किरण नाड़ीवाल जी द्वारा गायन के साथ प्रस्तुत किया गया।
चार्टर प्रेसिडेंट एवं जीएसटी कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन सुचिता सोनी का उद्बोधन हुआ उन्होंने क्लब एवं डिस्ट्रिक्ट में हंगर एक्टिविटी के बारे में की जानकारी दी। अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ. निष्ठा नेमा का उद्बोधन हुआ। उन्होंने क्लब की गरिमामय गतिविधियों की जानकारी देते हुए क्लब के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया । सचिव लायन ऊषा चौबे जी द्वारा शानदार सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष लायन छाया नामदेव जी लायन कोष के बारे में सहज एवं सरल विवरण दिया । जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन शशि सिलाकारी जी ने क्लब को आवश्यक मार्गदर्शन दिया एवं सर्वश्रेष्ठ क्लब बनने हेतु प्रेरणा प्रदान की। रीजन चेयर पर्सन का जीवन परिचय लायन मंजू पांडे जी द्वारा बहुत ही प्रभावशाली तरीके से दिया गया ।
रीजन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन डॉ.मुदित बंसल जी द्वारा क्लब एक्सिलेंस अवार्ड के लिए विस्तृत जानकारी दी गई एवं डिस्ट्रिक्ट, इंटरनेशनल में होने वाली गतिविधि के बारे जानकारी प्रदान की । इसके पश्चात सेवा गतिविधियों में आकांक्षा दिव्यांग स्कूल के बच्चों को क्लब की ओर से स्वेटर वितरित की गई । उन्हें कपड़े के बैग भी दिए । क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं कपड़े की थैली उपयोग करने का संदेश दिया गया। क्लब ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ता को कुपोषित बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर के डिब्बे वितरित किए गए। ई – वेस्ट का स्टॉल लगाया गया। अध्यक्ष द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गई।
आभार लायन रोमा राठौर जी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन स्वयं अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ. निष्ठा नेमा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस , वरिष्ठ लायन सदस्य एमजेएफ लायन सी.एल.गोयल , जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉ. रवि साहू जी, जोन चेयरपर्सन लायन अनामिका पचौरी , मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ,डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौर जी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर एवं सनराइज अध्यक्ष लायन शालिनी भार्गव , संघमित्रा अध्यक्ष लायन कमला चतुर्वेदी , पीस पोस्टर की डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर लायन अंजू मित्तल ,लायन अनामिका शर्मा , समस्त डी सी ,पीएसटी, एवं आकांक्षा दिव्यांग स्कूल का स्टाफ एवं बच्चे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे। सुस्वादु भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



