राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भी देगा अनुकंपा नियुक्ति नवीनतम एच आर मैनुअल के प्रावधानों पर अमल जारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश न केवल हितग्राहियों बल्कि अपनें कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।1 अप्रैल से लागू हुए एच आर मैनुअल में कई कर्मचारी हितैषी नीतियाँ शामिल की गई थी जिनमें कर्मचारियों को प्रतिवर्ष संविदा अनुबंध के नवीनीकरण की आवश्यकता समाप्त दी गई थी।इसके अतिरिक्त कन्जूमर प्राइस इंडेक्स के अनुसार वार्षिक वेतनवद्धि का प्रावधान किया गया था। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जिले के अंतर्गत स्नानतंरण का प्रावधान भी लागू किया गया था।
मिशन द्वारा जारी संविदा नीति में सबसे बड़ा परिवर्तन किसी भी कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति दिया जाना शामिल है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश अंतर्गत विभिन्न संवर्गों में 32,000 से अधिक संविदा कर्मचारी कार्यरत है तथा कई कर्मचारियों के साथ आकस्मिक मृत्यु जैसी दुखदः घटना पूर्व में देखी गई है।
इसे दृष्टिगत रखते हुए मिशन द्वारा किसी भी कर्मचारी- अधिकारी की आकस्मिक मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति का भी प्रावधान जोड़ा गया है। पूर्व में आकस्मिक मृत्यु पर पीड़ित परिवार को केवल अनुग्रह राशि दिए जाने का प्रावधान था किंतु अब सेवारत मिशन कर्मचारी की मृत्यु होने पर पीडित परिवार का एक आश्रित सदस्य अनुकंपा नियुक्ति अथवा अनुग्रह राशि में से किसी का भी चुनाव कर पात्र होनें पर अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर सकता है।आश्रित सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान के लिए सक्षम अधिकारी मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश को नामांकित किया गया है।
जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में संविदा ए.एन.एम. के पद पर कार्यरत कर्मचारी की आकस्मिक दुखद मृत्यु होने पर उनकी आश्रित पुत्री को निर्धारित शौक्षणिक योग्यता के आधार पर संविदा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।यह मिशन की पहली अनुकंपा नियुक्ति है।
मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश डॉ श्रीमती सलोनी सिडाना नें नवनियुक्त कर्मचारी को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपने सभी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा संविदा कर्मचारियों तथा उनके परिवार पर विपरीत परिस्थिति आने पर उनके सहयोग में खडा है।
विभागीय मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रमुख सचिव श्री संदीप यादव, व आयुक्त श्री तरूण राठी द्वारा भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय मध्य प्रदेश शासन की कर्मचारी हितेषी नीतियों का द्योतक है।


