एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश
यंग इंडियंस भोपाल चैप्टर द्वारा कैरियर कॉलेज, भोपाल में सीपीआर एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया
सत्र का संचालन प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख द्वारा उनकी टीम चिरायु स्किल लैब एवं सबका सहारा वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से किया गया।


उक्त कार्यक्रम में यंग इंडियंस की ओर से अध्यक्ष कुहू शर्मा, उपाध्यक्ष शोभित जैन, रोड सेफ्टी चेयर मयंक साहिता, सुप्रीत कौर सहित अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाया। चिरायु स्किल लैब की ओर से फैसल एवं अंकित द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जबकि डॉ. सोमित बाथम, सीएमएचओ हमीदिया अस्पताल भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम में कैरियर कॉलेज से मनीष राजौरिया एवं उनकी टीम, कॉलेज का स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। प्रशिक्षण उपरांत समस्त सहभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।



