खबरदेशमध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब अध्यक्ष द्वारा डिस्ट्रिक्ट 3233G-2 के गवर्नर पीएमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ को 70% मेंबरशिप अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित कियागया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233 g2 पीएमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी ऐसे गवर्नर हैं। जिनके पास विजन है, कार्य करने की उमंग और उत्साह है। आप ऊर्जा से परिपूर्ण है। आप हमेशा नए-नए कीर्तिमान बनाते आए हैं।

मल्टीपल एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि गवर्नर साहब ने ऐसा ही एक नया कीर्तिमान मेंबरशिप ग्रोथ को लेकर बनाया है। जिसमें आपने अभी तक लगभग 70% मेंबरशिप अचीवमेंट प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान रचा है। जिसकी सभी और भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

आपके अचीवमेंट के लिए आपको लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष लायन ए पी सिंह के द्वारा अहमदाबाद शहर में भारत, दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व के लायंस लीडर्स के बीच आपको सदस्यता उपलब्धि पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आपकी यह उपलब्धि निश्चित रूप से आपके दृष्टिकोण, आपका जुनून और आपके अथक प्रयासों को प्रमाणित करती है। आपने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कैबिनेट के सभी सदस्यों और जिले के सभी लायन लीडर्स को दिया है। जिनके द्वारा दिए गए अटूट समर्थन एवं सहयोग को ही अपनी उर्जा माना है।

आपने सभी लायंस साथियों को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। वही आपकी इस उपलब्धि पर पूरे डिस्ट्रिक्ट में हर्षोल्लास का वातावरण छा गया। सभी लायंस साथी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आपकी इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए आपको सभी लायंस साथी, पी.एस.टी., जिला अध्यक्ष क्लब अध्यक्ष, कैबिनेट सदस्यो के साथ ही सामाजिक गणमान्य लोगों, एवं मित्रों के द्वारा हार्दिक मंगल शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई दी गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button