गांधी मेडिकल कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह में जुटे हजारों पूर्व विद्यार्थी
जीएमसी की स्थापना के 70 वर्ष हो रहे पूरे, पूर्व विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव - डॉ . जी के अग्रवाल


भोपाल। शा. स्वशासी गांधी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के 70 साल पूरे होने पर दो दिवसीय प्लेटिनम जुबली समारोह 20 और 21 दिसंबर को मनाया गया । समारोह में देश-विदेश से 1500 से अधिक पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए। जीएमसी से ही एमडी पीडियाट्रिक्स की डिग्री हासिल कर चुके डॉक्टर जी के अग्रवाल ने बताया कि गांधी मेडिकल कॉलेज की स्थापना 1955 में हुई थी और इसका शुभारंभ लाल बहादुर शास्त्री ने किया था। इसके बाद 1963 में गांधी मेडिकल कॉलेज को नया भवन मिला था और उसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी के अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने जीएमसी में 1969 में प्रवेश लिया था यहां से शिक्षा हासिल करने के बाद आज तक मरीजों की सेवा कर रहे हैं। डॉक्टर जी के अग्रवाल ने बताया कि इस महाकुंभ मिलन समारोह में 1955 बैच के डाक्टर एसपी जैन और डॉक्टर एस डी त्रिवेदी शामिल हुए। डॉक्टर जी के अग्रवाल ने बताया कि भोपाल सांसद आलोक शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए और जीएमसी आडिटोरियम में एसी लगवाने के लिए उन्होंने 50 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। अग्रवाल ने कहा कि पूर्व विद्यार्थियों से मिलकर पुरानी यादें ताजा हो गईं। डॉक्टर जी के अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि गांधी मेडिकल कॉलेज को वीआईपी रोड से जोड़ा जाए, इससे मरीजों को यहां और हमीदिया अस्पताल पहुंचने में आसानी होगी।



