खबरमध्य प्रदेश

कार्यकर्ताओं की कीमत पर परिवारवाद को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए : श्री शुक्ल

पीपुल्स इंफ्लुएंसर अवॉर्ड 2025 इंदौर में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा – कार्यक्रम में इंफ्लुएंसर्स ने भी सड़क और ट्रैफिक से जुड़े विषयों पर पूछे सवाल

इंदौर। राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं की कीमत पर किसी एक ही परिवार के व्यक्ति को मौका देना ठीक नहीं है। इससे जमीनी कार्यकर्तााओं का मनोबल गिरता है। किसी कार्यकर्ता की जीत उसकी काबिलियत साबित करती है। चुनाव जीतना भी अपने आप में एक योग्यता है। इसको उसी नजर से देखा जाना चाहिए।
यह बात मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कही। वे सोमवार को पीपुल्स समाचार और पीपुल्स अपडेट द्वारा बायपास स्थित स्नो सिटी में आयोजित पीपुल्स इंफ्लुएंसर अवॉर्ड 2025 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मालवा–निमाड़ अंचल के 100 से ज्यादा इंफ्लुएंसर एक मंच पर मौजूद थे। इसके पूर्व वे रीवा से इंदौर इंडिगो की पहली फ्लाइट से स्वयं सफर करके इंदौर पहुंचे थे। कायर्क्रम में पीपुल्स समाचार के नेशनल एडिटर शैलेंद्र तिवारी ने उनसे कई सावाल किए। जिनके जवाब में उन्होंने कहा कि इन्फ्लुएंसर्स के जरिए समृद्धशाली मध्यप्रदेश शासन इन्फ्लुएंसर्स के लिए भी काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर इन्फ्लुएंसर्स की तरफ से कोई प्रस्ताव आएगा तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा। राजनीति में भ्रष्टाचार की बात पर उन्होंने कहा कि कोई एक सेक्टर भ्रष्ट है और कोई एक सेक्टर ईमानदार, ऐसा बिलकुल भी नहीं है। चाहें फिर वह शासन हो या फिर प्रशासन, या फिर किसी और सेक्टर की बात कर ली जाए। इसलिए भ्रष्टाचार को किसी एक सेक्टर से जोड़कर देखना ठीक नहीं है। इस अवसर पर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि सभी इंफ्लुएंसर्स इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गैर–कानूनी कुछ भी ना हो। इंफ्लुएंसर्स जो भी कंटेंट बना रहे हैं उसकी गरिमा का भी ध्यान रखें। आप लोग एक तरह से समाज के लीडर भी हैं तो ऐसे में आपकी जिम्मेदारी भी बड़ जाती है। कार्यक्रम के दौरान इंफ्लुएंसर्स ने अपने संघर्ष, सफलता और डिजिटल सफर से जुड़े अनुभव भी सांझा किए। साथ ही सोशल मीडिया के बदलते ट्रेंड, जिम्मेदार कंटेंट और समाज पर इसके प्रभाव जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। आयोजन में इंफ्लुएंसरों ने मुख्य अतिथि श्री शुक्ल से सीधे सवाल भी पूछे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने इंफ्लुएंसर्स का सम्मान भी किया। कार्यक्रम को विशेष रूप से पीपुल्स समाचार इंदौर संस्करण के संपादक व यूनिट हेड हेमंत शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक एलएन सिटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर के डायरेक्टर विवेक खंडेलवाल, सह–प्रायोजक रेजल डेजल के डायरेक्टर देव जोशी, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक हेड ऑफिस के असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट कुलदीप सिंह, असिस्टेंट मैनेजर मोहित कुमार राउत, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक उज्जैन रीजनल ऑफिसर सीनियर मैनेजर अर्पित बोडाना, मूसाखेड़ी ब्रांच मैनेजर प्रियंका जैसवाल, निपानिया ब्रांच मैनेजर हिमांशु कोठारी, अनंत टोयोटा के ग्रुप रीजनल सेल्स हेड अमित कालरा, एस्ट्रो भूमि की संस्थापिता भूमिका कलम, वेन्यू पार्टनर स्नो सिटी व चटोरी कॉर्नर के डायरेक्टर हरीष कटारिया और विशाल कटारिया भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button