खबरमध्य प्रदेशहेल्थ

डॉक्टर बृजेश चौरसिया फिडे रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में चैंपियन

सागर। सागर में दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर, 2025 को कमलाराम स्मृति प्रदेश रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में शासकीय राज्य स्तरीय विधि महाविद्यालय के डॉक्टर बृजेश कुमार चौरसिया ने वेटरन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर चौंपियनशिप पर कब्जा जमाया। डॉ बृजेश चौरसिया ने प्रथम दिवस विलक्षण खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरे चक्र खेलने वाले सर्वाधिक उम्रदराज खिलाड़ी होने के उपरांत भी पांच चक्र में पांच अंक प्राप्त कर व 100% अंक अर्जित कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने 150 से अधिक खिलाड़ियों एवं 71 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों की इस कठिन प्रतियोगिता में 6 अंक प्राप्त कर वेटरन वर्ग की चौंपियनशिप पर एक क्षत्र कब्जा जमाया।

डॉक्टर बृजेश कुमार चौरसिया ने प्रथम चक्र में अक्षय गुप्ता द्वितीय चक्र में अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी आर्यस राठौर, तृतीय चक्र में अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शुभी मिश्रा, चतुर्थ चक्र में अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी दिव्यांश सिंह कटारिया एवं पांचवें चक्र में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी मृदुहास त्रिपाठी को सतत रूप से पराजित किया। जबकि अंतिम चक्र में अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी धीरज सिंह को आसानी से परांस्त कर वेटरन वर्ग की चौंपियनशिप प्राप्त कर ली।

उल्लेखनीय है व जहां तक ज्ञात है डॉक्टर बृजेश कुमार चौरसिया पूरे विश्व के सर्वाधिक शिक्षित अंतरराष्ट्रीय उच्च रेटेड शतरंज खिलाड़ी हैं। ज्ञात है कि डॉक्टर चौरसिया की क्लासिकल रेटिंग 2137 रैपिड रेटिंग 2080 एवं ब्लिट्ज रेटिंग 2037 अभी भी है। उनकी पूरे विश्व में 31937 वीं, भारत में 755 वीं, एवं एशिया में 8172 वीं रैंक है। डॉक्टर चौरसिया इसके पूर्व अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुके हैं।

डॉक्टर बृजेश कुमार चौरसिया द्वारा एक नई परिपाटी डालते हुए प्रतियोगिता के आयोजक एवं डायरेक्टर श्री ललित पांडिवाल को एस. सत्यमूर्ति ट्रॉफी, शाल एवं श्रीफल देकर विशिष्ट रूप से सम्मानित भी किया गया जिसकी सभी खिलाड़ियों ने सराहना की है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रोमा मुखर्जी व महाविद्यालय परिवार के अलावा प्रदेश के विभिन्न अंचलों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हार्दिक बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button