प्रदेश में बिजली की मांग ने नई ऊंचाइयों को छुआ– -पहली बार साढे 19 हजार के पार:19572 मेगावाट का नया रिकार्ड दर्ज-
भोपाल । मध्यप्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक बिजली की मांग का नया रिकार्ड 24 दिसंबर को प्रात: 10.43 बजे उस समय बना जब विद्युत की शीर्ष मांग साढे 19हजार मेगावाट के आंकड़े को पार करती हुई आज तक के शीर्ष शिखर 19572 मेगावाट तक जा पहुंची। विशेष बात यह रही कि प्रदेश में सर्वाधिक बिजली की मांग की आपूर्ति निर्बाध रूप से की गई। इससे पूर्व 23 दिसंबर को प्रदेश में बिजली की मांग 19371 मेगावाट दर्ज हुई थी।
प्रदेश में कैसी रही बिजली की मांग-प्रदेश में जब बिजली की मांग 19572 मेगावाट पर दर्ज हुई उस दौरान मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (जबलपुर, सागर व रीवा संभाग) में5317 मेगावाट, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (भोपाल व ग्वालियर संभाग) में 6221 मेगावाट, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (इंदौर व उज्जैन संभाग) में सर्वाधिक 7640 मेगावाट, एस.ई.जेड एवं रेलवे में 394 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज हुई।
-ऐसे हुई आपूर्ति-
अधिकतम मांग के समय ताप विद्युत उत्पादन 2670 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन 1889 मेगावाट नवकरणीय ऊर्जा 1691 मेगावाट व एनटीपीसी, बैंकिंग एवं अन्य सोर्स से कुल 13322 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई.



