खबरमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश STF की बड़ी सफलता

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध की जा रही कार्यवाहियों के अंतर्गत मध्यप्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ओडिशा से मध्यप्रदेश लाई जा रही 599 किलोग्राम गांजा ट्रक सहित जब्त किया है। जब्त किए गए गांजे का अनुमानित मूल्य लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये तथा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये आँकी गई है। इस प्रकार पुलिस ने 2 करोड़ 10 लाख रुपए का गांजा एवं ट्रक जब्त किया है।

ज्ञात हो पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के मकसद से प्रदेश में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कार्यवाही के अंतर्गत STF प्रमुख एवं विशेष पुलिस महानिदेशक श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री राजेश भदौरिया के नेतृत्व में STF इकाई जबलपुर को यह सफलता मिली है।

गोपनीय सूचना के आधार पर गठित STF की विशेष टीमों द्वारा आवश्यक तैयारी के पश्चात कार्रवाई की गई। मध्यप्रदेश STF ने यह ट्रक छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा से लगे अनूपपुर जिले के घने जंगल मार्ग में पकड़ा।ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 599 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसे विधिवत जब्त किया गया।

जाँच के दौरान ट्रक में लोहे की चादर से निर्मित विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट पाया गया, जिसे इस प्रकार तैयार किया गया था कि वह बाहर से सामान्य ट्रक बॉडी का हिस्सा प्रतीत हो और इसे पहचानना असंभव हो। इसी कम्पार्टमेंट में गांजा पैकेट्स को छिपाकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।

प्रकरण में ट्रक के साथ दो आरोपियों अंकित विश्वकर्मा, निवासी जिला सीधी तथा धनंजय सिंह पटेल, निवासी जिला सतना को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से गांजे के स्रोत, अवैध परिवहन तथा इससे जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध आगे भी नियमानुसार कार्रवाई जारी रखी जाएगी, ताकि अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button