मध्य प्रदेश
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया नमन
भोपाल, 26 दिसम्बर 2025’पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने उन्हें सादर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि डॉ. शर्मा का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनकल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास और जनसेवा के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. शर्मा जी का योगदान देश की राजनीतिक और संवैधानिक परंपराओं को सुदृढ़ करने में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है और उनका आदर्श जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।



