नरसिंहगढ़ में ऐतिहासिक, प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थलों की सफल ट्रेकिंग


भोपाल।प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों एवं धार्मिक आस्था से परिपूर्ण नरसिंहगढ़ क्षेत्र में 25 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय ट्रेकिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन युथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीम लीडर सतेन्द्र कुमार ने कहा कि बीएचईएल इकाई के 96 ट्रेकर्स का जत्था बड़ा महादेव, छोटा महादेव, नादेश्वर महादेव तथा नरसिंहगढ़ के प्राचीन किले तक ट्रेकिंग कर क्षेत्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विरासत का नजदीक से अनुभव किया।
बड़ा महादेव, छोटा महादेव एवं नादेश्वर महादेव प्राचीन काल से श्रद्धा के प्रमुख केंद्र रहे हैं। ये शिवालय प्राकृतिक चट्टानों, गुफाओं एवं हरियाली से घिरे हुए हैं, जहाँ वर्ष भर श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। मान्यता है कि इन स्थलों पर प्राकृतिक रूप से स्थापित शिवलिंग प्राचीन साधना परंपरा के साक्षी हैं।
वहीं नरसिंहगढ़ का प्राचीन किला क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान का प्रतीक है, जो अपने मजबूत स्थापत्य, ऊँचाई से दिखने वाले प्राकृतिक दृश्य एवं ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। किले से आसपास की घाटियाँ, झील, जंगल एवं पहाड़ियाँ अत्यंत मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करती हैं।
ट्रेकिंग मार्ग में पहाड़ी रास्ते, प्राकृतिक घाटियाँ, चट्टानी संरचनाएँ एवं वन क्षेत्र रोमांच और साहस का अनुभव कराते हैं। बड़ी संख्या में ट्रेकर्स ने अनुशासन एवं उत्साह के साथ ट्रेकिंग पूर्ण की।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने भगवान महादेव के दर्शन कर एवं गंगा मैया की जलधारा पान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण, ऐतिहासिक स्थलों के प्रति जागरूकता, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा तथा युवाओं में साहसिक गतिविधियों के प्रति रुचि विकसित करना रहा।
इस सफल आयोजन में बी आर नायडू, दीपेंद्र अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, रमेश कुराड़िया, यूपी शर्मा, रामनंदन सिंह, हरिओम, सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं स्मरणीय बन सका।



