समाजसेवा की दिशा में रा.से.यो. का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन


प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक ,ग्राम पंचायत भानपुर केकड़िया में आयोजित किया जा रहा है जिसमें महाविद्यालय से 100 लगभग छात्र-छात्राएं सहभागिता कर रहे हैं इस शिविर की थीम मेरा युवा भारत और डिजिटल साक्षरता के लिए युवा रखी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल शिवानी द्वारा हरी झंडी दिखा कर शिविरार्थियों को रवाना किया गया ,इस शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी, जिला संगठक डॉ राजेंद्र सिंह नरवरिया, डॉ राजेंद्र प्रसाद शाक्य,
इस शिविर में विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जागरूकता अभियान चलाएं जाएंगे जिसमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता, डिजिटल जागरूकता, साइबर सिक्योरिटी,आपदा प्रबंधन, मतदाता जागरूकता, शिक्षा, बाल संरक्षण ,महिला सशक्तिकरण, सर्वे की कार्य एवं अन्य गतिविधियां आयोजित किया जाएगा, साथ ही बौद्धिक सत्र, श्रमदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। स्टेट आबॉडी दानिश खान
वरिष्ठ स्वयंसेवक उमेश कुमार प्रजापति, इरफान अंसारी, आर्यन रजक, जय कुमार, आयुष ठाकुर, अरविंद जाटव के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।



