श्रीकाल भैरव मठ में तीन दिवसीय संत समागम शुरू


भोपाल। श्री काल भैरव मठ मिलिट्री स्टेशन रोड नेवरी मंदिर के पास प्रतिवर्षानुसार,त्रिदिवसीय संत समागम 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक निश्चित तारीख में आयोजित होता है, संत समागम का शुभारंभ आज 26 दिसंबर शुक्रवार को साकेतवासी, पंडाबाबा कमलादास, जी महाराज की समाधि पूजन दोपहर अभिजीत मुहूर्त में की गई तदुपरांत, वैदिक विधि विधान से मंगल मूर्ति श्री गणेश जी का पूजन,तथा, श्री राम दरबार का दिव्य पूजन, किया गया एवं राम नाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ। श्री बटुकनाथ सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल संत समागम का शुभारंभ मठ के महंत श्री कैलाश दास पंडा बाबा एवं आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में प्रारंभ हुआ इस अवसर पर अनेक श्रद्धालुगण, पुरुषवर्ग एवं मातृशक्ति, बाल गोपाल,आदि,ने, समाधि पूजन,व, राम नाम सँकीर्तन में उपस्थित, होकर, धर्म लाभ प्राप्त किया। श्री काल भैरव मठ, में, चलने वाले त्रिदिवसीय, रामनाम संकीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित कर अपने जीवन को कल्याणमय, बनावे,।



