

बीते कुछ दिनों में चांदी के भाव में तेज उछाल ने सराफा बाजार की रौनक को कुछ फीका कर दिया है। मात्र चार दिनों के भीतर चांदी के दामों में लगभग 40 हजार रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ग्राहक सिर्फ शादी समारोह के लिए गहने बनवाने के लिए आ रहे हैं।ग्राहकों की संख्या में 70 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल रही है।
बाजार में चांदी के जेवर खरीदने के लिए कम और चांदी को जमा करने के लिए ग्राहक ज्यादा आ रहे हैं। आए दिन चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल हो रहा है। जहां दिवाली के समय सोने के भाव में उछाल देखने को मिल रहा था। वहीं, अब चांदी के भाव रोजाना बढ़ रहे हैं।
——————
अब लोग केवल जरूरत भर की खरीद तक सीमित हो गए हैं। कई ग्राहक तो भाव स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि कीमतें कुछ नीचे आएं।-प्रदीप कुमार
औद्योगिक मांग बढ़ने और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण भी चांदी को सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जा रहा है जिससे कीमतें और ऊपर चली गई हैं। चांदी को पक्के में डाला जाए ताकि कालाबाजारी ना हो। -नरेंद्र ढ़ांडा।
——————–
चार दिन में ही 40 हजार रुपये तक भाव बढ़ जाना आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। मध्यमवर्गीय परिवार जो पहले छोटे आभूषण या चांदी के सिक्के निवेश के तौर पर खरीदते थे। अब बजट बिगड़ने के डर से खरीदारी नहीं कर रहे हैं। – संजय सोनी, प्रधान ज्वेलर्स एसोसिएशन जुलाना।



