टीवी हॉस्पिटल के सामने हनुमान मंदिर की बदहाल स्थिति पर हिंदू उत्सव समिति का रोष, सफाई व सीवेज व्यवस्था की मांग


भोपाल। टीवी हॉस्पिटल के सामने, दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित हनुमान मंदिर का हिंदू उत्सव समिति द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं उपाध्यक्ष हरिशंकर विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हनुमान जी की प्रतिमा अत्यंत खराब अवस्था में स्थापित है, परिसर में भारी गंदगी व कचरा फैला हुआ है, तथा सीवेज का पानी सीधे मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहा है।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि सीवेज के पानी के बीच हनुमान जी की प्रतिमा का होना धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। इस स्थिति को लेकर हिंदू उत्सव समिति में गहरा आक्रोश देखा गया। समिति ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और सीवेज निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि मंदिर की गरिमा बनी रहे।
मंदिर के पुजारी गंगा प्रसाद ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभागों में आवेदन दिए जा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले समय में साधु-संतों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
यह मामला वार्ड नंबर 10 का है और टीवी हॉस्पिटल के बिल्कुल सामने स्थित होने के बावजूद स्थिति दयनीय बनी हुई है। हिंदू उत्सव समिति ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर मंदिर परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की मांग की है।



