राजीव सोनी एवं उनके मित्र मंडली को छींद बालाजी धाम पदयात्रा पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने सम्मानित कर किया विदा
विदिशा नगर हमेशा से धर्म एवं संस्कृति का केंद्र रहा है।



विदिशा नगर हमेशा से धर्म एवं संस्कृति का केंद्र रहा है। यहां के नगर वासी भक्ति भाव से परिपूर्ण रहते हैं। यही कारण है कि नगर में कई भागवत कथाएं जगह जगह चल रही है और यहां के नगर वासी बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा पीढ़ी भी भक्ति भाव से ओतप्रोत रहती है।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि धर्म प्रेमी भाई राजीव सोनी हनुमान जी के महान भक्त हैं। उनके अनुसार उनकी दो पुत्री के बाद पुत्र प्राप्त करने की उनकी मनोकामना पूर्ण होने पर वह प्रति वर्ष अपनी भावना अनुसार पैदल पदयात्रा पर छींद बालाजी धाम जाते रहे हैं। आपके साथ आपके इष्ट मित्र भी साथ जाते रहे हैं। आपकी इस वर्ष की यह यात्रा पांचवें वर्ष में प्रवेश कर गई है। इसकी विशेषता यह है कि इसमें आपके साथ आपकी धर्म पत्नी दोनों बेटियां एवं 5 वर्षीय बालक भी पैदल पदयात्रा में शामिल है।
आपने रंगई हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात आपकी पैदल पद शोभायात्रा बांसकुली हनुमान मंदिर में पूजा, अर्चन, वंदन किया । इसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरणसिंह दांगी, लायंस इंटरनेशनल मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने हार फूलमाला एवं दुपट्टे के साथ उनका स्वागत सम्मान किया। आपके साथ ही सोहन पाठक, अध्यक्ष मनोज सोनी, संतोष सोनी बड़कुल, मुकेश सोनी,राजाराम राजपूत, अजीत सिकरवार ने भी आपका स्वागत किया। इसके पश्चात आपकी पैदल पद शोभा यात्रा का बहु संख्यक स्वर्णकार बंधु एवं अन्य नगर के गणमान्य नागरिकों ने आपका फूल माला एवं पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत किया। आपकी यह धार्मिक पदयात्रा ढोल धमाके, गाजे बाजे एवं डीजे के साथ निकली। सभी के हाथों में भगवा ध्वज लहरा रहे थे। 35 -40 की संख्या में निकली इस शोभा पदयात्रा ने पूरे नगर के माहौल को भक्ति भाव से भर दिया।

