खबरमध्य प्रदेश

यूथ चेयरपर्सन लायन शालिनी भार्गव के द्वारा विदेश से आए युवाओं का भारतीय युवाओ के साथ यूथ कैंप एवं एक्सचेंज कार्यक्रम: भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार का भव्य प्रस्थान के साथ हुआ संपन्न

इंदौर से आज प्रातः यूथ कैंप एवं एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत विदेशों से आए युवा प्रतिनिधियों का अत्यंत गरिमामय एवं भव्य प्रस्थान सम्पन्न हुआ।

 

सात दिवसीय होम-स्टे अवधि के दौरान इन युवाओं ने भारतीय संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, पूजा-पद्धति, संस्कारों तथा जीवन मूल्यों का गहन अनुभव प्राप्त किया और उन्हें आत्मसात किया। इस सांस्कृतिक समृद्धि के उपरांत वे भारत की विविधता और विरासत से साक्षात्कार कराने वाली अपनी स्मरणीय यात्रा पर प्रस्थान कर गए।

मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा YCE चेयरपर्सन लायन शालिनी भार्गव के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है। यात्रा क्रम में युवा साथी महेश्वर, ओंकारेश्वर, मांडू, उज्जैन, नागदा, मंदसौर, चित्तौड़, उदयपुर, रणकपुर एवं सुमेरपुर जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करते हुए भोपाल पहुँचेंगे। 11 दिनों की इस विस्तृत यात्रा के पश्चात भोपाल में इन सभी युवाओं हेतु तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य नेतृत्व क्षमता, वैश्विक समझ एवं सांस्कृतिक संवेदनशीलता का विकास करना है।

कैंप के डायरेक्टर लायन राजेश सुक्रमणि ने इंदौर में आयोजित भव्य प्रस्थान समारोह में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की। इस गरिमामय अवसर पर लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खंडेलवाल, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सिद्धार्थ बंसल, पीडीजी लायन परविंदर सिंह भाटिया, जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन मनिंदर सिंह चंदोक, लियो प्रथम मंत्री एवं उनके लियो साथी, समायरा अंगलानी तथा स्प्रिंगफील्ड स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा युवाओं का पारंपरिक एवं आत्मीय स्वागत किया गया।

यह कार्यक्रम न केवल अंतरराष्ट्रीय मैत्री और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को सशक्त बनाता है, बल्कि युवा नेतृत्व के निर्माण और वैश्विक सद्भाव की भावना को भी नई दिशा प्रदान करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button