खेलमध्य प्रदेश

ट्रांसको प्रीमियर लीग- 2025-26-

* स्वाशरोधक मुकाबले में एपीएस चौहान की घातक गेंदवाजी- * जायंट्स ने जीता रोमांचक मुकाबला, राइडर्स की बडी जीत-

जबलपुर। पाण्डूताल मैदान में एम.पी. ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025-26 के तीसरे दिन पुरुष वर्ग में बेहद रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। पहले मुकाबले में जहां गेंद पर बल्ला हावी रहा वहीं दूसरे मुकाबले में बल्ला गेंद से संपर्क के लिए तरसता रहा।
आज के पहले मुकाबले मे राइडर्स ने सुपरकिंग्स को 125 रन के बडे अंतर से हराया.
मैन आफ द मैच अमीन के ताबड़तोड़ 78 रन तथा सदाबहार शुभम के 32 रन की बदौलत राइडर्स ने 4 विकेट खोकर 163 रन का विशाल स्कोर खडा किया. वीरेंद्र सेन ने दो विकेट लिए.
जवाब में सुपर किंग की टीम दसवें ओवर में मात्र 38 रन बनाकर आउट हो गई.
अजय 14 रन और मयंक 9 रन बनाकर कुछ संघर्ष कर पाए,दीपांशु और शरद ने तीन-तीन विकेट लिया.
आज का दूसरा मुकाबला स्वाशरोधक रहा जिसमें जायंट्स ने टाइट्ंस को 9 रन से हराया. पहले खेलते हुए जायंट्स की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 77 रन बना सकी। आशीष ने 13 और गणेश ने 11 रन बनाए. राजकुमार पटेल ने दो विकेट हासिल किया। जवाब में
ए पी एस चौहान की फिरकी गेंदवाजी के सामने टाइट्ंस के बल्लेबाज
नाचते नजर आये, चौहान के तीन विकेट ने जायंट्स की जीत तय की. राइडर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट पर 68 रन ही बना सके. नरेंद्र तिवारी के तूफानी 35 रन भी टाइटंस को हार से नहीं बचा सके.
मैन ऑफ द मैच ए पी एस चौहान को दिया गया..
आज के तीसरे मैच में रेंजर्स की टीम में स्ट्राइकर को 21 रन से हराकर आसान जीत हासिल की.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रेंजर्स की टीम ने शिवम के तेज 37 रन और सत्यम के 12 रन की बदौलत निर्धारित ओवर मे 7 विकेट खोकर 77 रन बनाएं. दीपक और योगेश ने दो दो विकेट हासिल की।
जवाब में स्ट्राइकर की टीम रघु और राहुल के तीन-तीन विकेट के सामने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 56 रन ही बना सकी.
अमनदीप ने संघर्षपूर्ण 14 रन बनाए। रघु लोधी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज के मुकाबलों मे अंपायरिंग कुशलपाल सिंह,सुबोध धांडे और संदीप वर्मन ने की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button