खबरमध्य प्रदेश

आज (सोमवार 29 दिसम्‍बर) पेपरलेस निर्वाचन

मप्र राज्‍य निर्वाचन आयोग के आयुक्‍त नोज कुमार श्रीवास्‍तव, सचिव दीपक सिंह के मार्गदर्शन तथा कलेक्‍टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन मे जागरूकता कार्यक्रम

शत प्रतिशत मतदान की बारी , दमोह पेपरलेस इलेक्‍शन की पूरी तैयारीपेपरलेस बूथ मे रिकार्ड बनाने मतदाता करें रिकार्ड मतदान – सारिकादमोह बनायेगा रिकार्ड, पेपरलेस इलेक्‍शन बेहद खास – सारिकापेपरलेस प्रक्रिया की सफलता को बतायेगा दमोह – सारिकाजुलाई 2025 में दमोह जिले के गैसाबाद जनपद क्षेत्र में हुए उपचुनाव के पेपरलेस आयोजन की सफलता के बाद दमोह आज (सोमवार 29 दिसम्‍बर) होने जा रहे उपनिर्वाचन मे रिकार्ड बनाने जा रहा है क्‍योंकि मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को 77 मतदान केंद्रों पर पेपरलेस निर्वाचन प्रक्रिया को दोहराने की जिम्मेदारी दी है । यह बात ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका घारू ने पेपरलेस बूथ जागरूकता कार्यक्रम मे कही ।सारिका ने बताया मप्र राज्‍य निर्वाचन आयोग के आयुक्‍त श्री मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, सचिव श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन तथा कलेक्‍टर श्री सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन मे वे मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया के डिजिटलीकरण के इस नवाचार के बारे मे जागरूक कर रही हैं ।सारिका ने बताया कि पंचायत चुनावों को सरल, सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने के लिए पेपरलेस चुनाव की पहल शुरू की गई है । इसमें मतदान के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाता है लेकिन बाकी की सभी प्रक्रियाएं, जैसे कि 26 प्रकार के फॉर्म भरना और रिपोर्टिंग, डिजिटल लैपटॉप या टैबलेट पर की जाती है । डेटा सीधे ऑनलाइन माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाता है, जिससे मानवीय त्रुटि की संभावना कम हो गई है।जुलाई की सफलता के बाद दमोह जिले को दोबारा अवसर मिला है । अब आज (सोमवार 29 दिसम्‍बर) मतदाताओं की बारी है वे करें शत प्रतिशत मतदान और पेपरलेस प्रक्रिया की सफलता को बताये प्रदेश और देश स्‍तर पर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button