अध्यात्ममध्य प्रदेश
नव वर्ष में सांईधाम नेहरू नगर में प्रारंभ होगा संत मंगलम अन्नक्षेत्र
भोपाल |साईंकृपा सेवा समिति एवं न्यास नेहरू नगर द्वारा साईंधाम के संस्थापक संत मंगलम की स्मृति में अन्नक्षेत्र प्रारंभ किया जाएगा| समिति के अध्यक्ष प्रभात सोनी एवं सचिव प्रमोद नेमा ने बताया गुरुवार 1 जनवरी 2026 को प्रातः साईं बाबा का अभिषेक कर कांकड़ आरती होगी तत्पश्चात संत मंगलम अन्नक्षेत्र का प्रारंभ होगा| व्यवस्थापक विश्वबंधु सोनी ने बताया प्रतिदिन 200 भक्तों को भोजन प्रसादी का वितरण होगा आम भक्तगण अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ, अपने परिचित की पुण्यतिथि आदि पर मात्र रुपए2100 जमा कर भोजन वितरण में भागीदार बन सकते हैं बाकी खर्च न्यास द्वारा उठाया जाएगा| अभी तक लगभग 120 दिन की बुकिंग हो चुकी है|



