तरूण और यश के आलराउंड प्रदर्शन ने वॉरियर्स एवं स्ट्राइर्क्स ने हासिल की जीत


जबलपुर। एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के मुख्यालय जबलपुर में अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘‘ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26‘‘ के छटवे दिन वॉरियर्स के तरूण विजयकर और स्ट्राइर्क्स के यश ने आलराउंड प्रदर्शन करते हुये अपनी-अपनी टीमों को आसान विजय दिलायी।
पुरूष वर्ग के मुकाबले में स्ट्राइर्क्स ने सुपर किंग्स पर 07 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। पहले खेलते हुये अमनदीप के 33 रन और यश के 18 रन की मदद से स्ट्राइर्क्स ने निर्धारित 12 ओवरों में 07 विकट खोकर 105 रन बनाये। मयंक पजवानी ने 03 और प्रवीण ने 02 विकेट हासिल किये। जबाव में मयंक पंजवानी के तूफानी 45 रन और वीरेन्द्र सेन के ठोस 24 रन भी अपनी टीम को विजय नही दिला सके। सुपर किंग्स निर्धारित 12 ओवर में 06 विकेट पर 98 रन ही बना सके। ‘‘मैन ऑफ द मैच‘‘ यश ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाते हुये 02 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये।
आज के दूसरे मैच में वारियर्स ने तरूण विजयकर के हरफनमौला प्रदर्शन से रेंजर्स पर 06 विकेट की आसान जीत हासिल की। पहले खेलते हुये रेंजर्स निर्धारित ओवरों में 78 रन बनाकर आउट हो गई। राहुल ने 18 व तपन ने 12 रन बनाये। तरूण विजयकर और प्रतीक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुये 02-02 विकेट हासिल किये। जबाव में वारियर्स ने कप्तान इकबाल खान के 35 रन और ‘‘मैन ऑफ द मैच‘‘ तरूण विजयकर के दर्शनीय 27 रन के मदद से 10वे ओवर में भी जीत के लिये निर्धारित 04 विकेट खोकर बना लिये। राहुल ने 02 विकेट हासिल किये।

