कमीशन खोरी के चक्कर मे नया भवन बनाने के नाम पर वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन को 100 करोड़ का चुना लगाने का प्रयास
सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के संयोजक अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने नाप तौल विभाग स्थित जमीन पर स्वयं का निजी कार्यालय होने के बाद भी कमीशन के लिए वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन को 100 करोड़ रुपये का चुना लगाने का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि आपूर्ति निगम उपभोक्ता संघ वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन नापतौल विभाग का स्वयं का निजी कार्यालय होने के बाद भी नया भवन बनाने के लिए 100 करोड़ का चूना लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे कमीशन खोरी एवं भ्रष्ट्राचार की गंध आ रही है बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने यह भी बताया कि नया भवन बनने के बाद कार्यालय भवन की साज सज्जा मे करोड़ों रुपये का भार आपूर्ति निगम नाप तौल वेयर हाऊसिंग उपभोक्ता संघ पर आएगा ऐसी स्थित मे स्वयं का निजी कार्यालय भवन होने के बाद नया भवन बनाने का कोई औचित्य नही है वैसे भी इन संस्थाओं मे फिजूल खर्ची एवं भ्रष्ट्राचार का बोलबाला है ऐसी स्थित मे नया भवन बनाना उचित नही है
अत: फेडरेशन के संयोजक अनिल बाजपेई एवं उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि जब आपूर्ति निगम वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन नाप तौल उपभोक्ता संघ के पास स्वयं के निजी कार्यालय भवन है तो 100 करोड़ खर्च करने का क्या औचित्य है इस पर तत्काल रोक लगाया जाए ताकि संस्थाओं पर अनावश्यक करोड़ो रुपये व्यय करने तथा कमीशन खोरी से बचाया जा सके ।
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा



