अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में ग्राम–ग्राम जागरण, मातृशक्ति संवर्धन और संस्कारों की गूंज अखंड दीप शताब्दी एवं माता भगवती देवी शर्मा जन्म शताब्दी वर्ष पर सेमरी कला और करोंद में पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ आयोजित


भोपाल। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं गायत्री शक्तिपीठ एमपी नगर के निर्देशन में अखंड दीप (1926–2026) शताब्दी एवं माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर ग्राम तीर्थ योजना के अंतर्गत कोलार रोड स्थित ग्राम सेमरी कला तथा करोंद क्षेत्र की देवकी नगर कॉलोनी में भव्य पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।
सेमरी कला में मातृशक्ति संवर्धन का संदेश
सेमरी कला में आयोजित मातृशक्ति संवर्धन पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ में लगभग 100 श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। श्रद्धालुओं ने पर्यावरण शुद्धिकरण, लोक कल्याण, आत्म कल्याण एवं वैचारिक शुद्धिकरण के उद्देश्य से गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से आहुतियां समर्पित कीं। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने ग्राम स्तर पर नारी जागरण, संस्कार संवर्धन एवं पारिवारिक एकता का सशक्त संदेश दिया।
करोंद में संस्कार, साधना और सेवा का संगम
इसी क्रम में करोंद की देवकी नगर कॉलोनी में आयोजित पंचकुंडी गायत्री महायज्ञ में लगभग 300 श्रद्धालुओं ने जनकल्याण हेतु आहुतियां दीं। इस अवसर पर 18 साधकों ने गुरु दीक्षा ग्रहण कर सेवा, साधना और सदाचारपूर्ण जीवन का संकल्प लिया। वहीं 2 बहनों का पुंसवन संस्कार एवं 20 विद्यार्थियों का विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ, जिससे पारिवारिक और शैक्षिक जीवन में संस्कारों की नींव और अधिक सुदृढ़ हुई।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों ने कराया परीक्षण
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। आयोजकों ने बताया कि अखंड दीप शताब्दी एवं जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर अध्यात्म, सेवा, संस्कार एवं स्वास्थ्य-जागरूकता से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम–ग्राम में सद्भाव, नैतिक मूल्यों और सामाजिक चेतना के पुनर्जागरण का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।



