सामाजिक बुराइयों से मुक्ति ही प्रगति का मार्ग : शिक्षा और जागरूकता से मिटेगी कुरीतियों की पहचान : सबनानी



भोपाल। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद एवं सिंधी मेला समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी भोपाल में पहली बार सिंधु प्रवाह नई दिशा- नई दिशा कार्यक्रम शनिवार को समन्वय भवन में आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री झूलेलाल एवं संत हिरदाराम साहिब जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उन्होंने सिंधु प्रवाह कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि
हमारा समाज, जो विविधता और समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है, आज भी कई गहरी जड़ों वाली सामाजिक बुराइयों से ग्रसित है। ये कुरीतियाँ न केवल समाज की प्रगति में बाधा डालती हैं, बल्कि व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। सिंधी समाज में रहने वाले मध्यम वर्ग की हम सब को मिल कर चिंता करने की आवश्यकता है, हिंदुस्तान में मामूली संख्या वाले समाज के लोगों के पास अपना प्रदेश है परंतु हिंदुस्तान में हम इतनी बड़ी संख्या में होने के बाद भी हमारा ख़ुद का अपना प्रदेश तक नहीं है, यह सभी राज्य अपने कल्चर की रक्षा पुरजोर तरीके से करते है परंतु आज हम समाज के लोग अपने घरों में भी अपने बच्चों से सिंधी में बात तक नहीं करते है, हम सबको मिलकर अपनी भाषा को जीवित रखने के प्रयास करने की अत्यंत आवश्यकता है। इस सिंधु प्रवाह कार्यक्रम में मुख्य वक्ता किशोर अजवानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोहनजोदड़ो सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख स्थल है, जो हजारों साल पुरानी है, जो भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करता है, यहाँ की सड़कें, गलियाँ, और घर बेहतरीन तरीके से नियोजित थे, जो आज भी दिखाई देते हैं। अजवानी ने सिंधु घाटी सभ्यता पर गंभीरता से अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सिंधी मेला समिति के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन मुख्य अतिथियो द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत खीमन मुलानी द्वारा लिखित जर्नी ऑफ़ सिंधीस की मनमोहन प्रस्तुति मोहित शेवानी एवं उनकी टीम द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों द्वारा काफ़ी सराहा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद से मनीष देवनानी , सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी , जय किशन लालचंदानी, नरेश तलरेजा, कमल पंजवानी, भगवान देव इसरानी, किशोर तनवानी , निर्मल गंगवानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं युवा मौजूद रहे।





