खबरराजनीतिक

पुरुषों की तुलना में घट गए महिला वोटर, शादी के बाद भी दोनों जगहों पर थे लाखों महिलाओं के नाम

यूपी में एसआईआर को लेकर 6 जनवरी को जारी हुई मसौदा सूची में पुरुषों की तुलना में महिला वोटरों के नाम ज्यादा कटे हैं।

उत्तर प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या में 21 लाख से ज्यादा की कमी आई है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान प्रति हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 877 से घटकर 824 रह गई है। शहरी क्षेत्रों में 28 प्रतिशत तो ग्रामीण क्षेत्रों में 15.23 प्रतिशत मतदाता कम हुए हैं। 6 जनवरी को जारी मसौदा मतदाता सूची में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या 1.20 करोड़ अधिक हैप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शादी होने की वजह से महिलाओं के वोट मायके और ससुराल दोनों जगहों पर होने के चलते उनके नाम पुरुषों के मुकाबले ज्यादा कटे हैं। एसआईआर से पहले 25 साल या उससे अधिक उम्र की ऐसी महिलाओं की संख्या 71 लाख 18 हजार थी, जिनके संबंधी के नाम के स्थान पर पिता का नाम दिया गया था।

मसौदा मतदाता सूची में इनकी संख्या में 59 फीसदी की कमी आई है और अब यह घटकर 29 लाख 4 हजार रह गई हैं। इससे भी यह पता चलता है कि महिलाओं के नाम ज्यादा कटने की वजह उनका ससुराल में शिफ्ट होना, पर मायके में नाम बना रहना था। एसआईआर में यह डबल वोट पकड़ में आ गए। 

नाम जुड़ने के बाद पंचायत और विधानसभा की सूची में नहीं रहेगा ज्यादा अंतर

रिणवा ने बताया कि पंचायत और विधानसभा की मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में अभी काफी अंतर दिख रहा है, लेकिन जैसे ही विधानसभा की मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी होगी, तब यह अंतर इतना बड़ा नहीं रह जाएगा। अभी विधानसभा की मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रतिदिन 50 हजार आवेदन आ रहे हैं, जिनकी संख्या शीघ्र ही प्रतिदिन लाखों में पहुंचेगी।

कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं को मिलेगा नोटिस

सीईओ ने बताया कि 6 जनवरी को जारी मसौदा सूची में 1.04 करोड़ मतदाता ऐसे थे, जिनकी मैपिंग (मिलान) वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं हुआ है। इन्हें नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके अलावा 2.22 करोड़ ऐसे मतदाता और मिले हैं, जिनके नाम का उनके पिता के नाम से मिलान न होने और आयु में अधिक या कम अंतर आदि कारणों से रिकॉर्ड में असंगति है। इन्हें भी नोटिस भेजा जाएगा। इस तरह से यूपी में कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं को नोटिस मिलेगा। प्रदेश में नोटिस पर सुनवाई कुल 3793 स्थानों पर होगी। मतदाताओं को किस तिथि और समय पर आना है, यह भी निर्धारित किया जा रहा है। कुल 9154 ईआरओ और एईआरओ सुनवाई करेंगे।

आंकड़ों को इस तरह से समझिए

प्रदेश में कटे कुल मतदाता : 28874067
महिला : 15453000 (करीब)
पुरुष : 13350000 (करीब)
मसौदा सूची में कुल मतदाता : 125556025
महिला : 5,67,90,000 (करीब)
पुरुष : 6,88,47,000 (करीब)

साहिबाबाद में सबसे ज्यादा कम हुईं महिलाएं

साहिबाबाद (गाजियाबाद) विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा महिला मतदाता कम हुईं। यहां 27 अक्तूबर को 2025 को फ्रीज की गई मतदाता सूची में प्रति हजार 1000 पुरुषों के पीछे 779 महिलाएं थीं, जो मसौदा सूची में घटकर 646 रह गईं। यानी, प्रति हजार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या में 133 की कमी आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button