क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल परिसर में संभाग स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया



बरकतुल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध भोपाल संभाग के 25 महाविद्यालयों के चयनित 60 धावकों ने इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी एथलीट्स ने अपनी उत्कृष्ट क्षमता, जिजीविषा, सहनशक्ति, अनुशासन एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेल भावना का प्रदर्शन प्रतियोगिता के दौरान किया। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य प्रो. शिवकुमार गुप्ता द्वारा फ्लैग डाउन समारोह के माध्यम से किया गया, जिसके साथ ही खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ की शुरुआत की। इसके पूर्व प्राचार्य प्रो.गुप्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हे निरंतर इन प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास करते रहने व क्रास कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर इस प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं दी।
दर्शकों, विद्यार्थियों और संस्थान के संकाय सदस्यों एवं विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे शारीरिक शिक्षकों के निर्णायक मण्डल की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक जीवंतता प्रदान की। प्रतियोगिता का मार्ग विविध स्थलाकृतियों पर आधारित था, जो खिलाड़ियों की सहनशक्ति और रणनीति की परीक्षा कठिन लेने वाला था। सभी प्रतिभागियों ने अद्भुत दृढ़ता का परिचय दिया, जिससे प्रतियोगिता में निरंतर रोमांच और प्रेरणा बनी रही।
दस किलोमीटर दौड़ की इस क्रास कंट्री प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में छः प्रतिभागियों क्रमशः – 1.मुस्कान अहिरवार(विदिशा), 2.सृष्टि प्रजापति (भोपाल), 3. नंदिनी वर्मा (सिहोर), 4.श्रद्धा दीक्षित व 5.भारती ओरांम (आरआईई,भोपाल) तथा 6. शिल्पी मालवीय (ओबेदुल्लागंज) ने राष्ट्रीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया।
बालक वर्ग की संपन्न प्रतियोगिता में 1.राम बाबड़े, 2. गोपी प्रसाद रौतेला, 3.हितेश कुमार, 4.शैलेश चंद्रवंशी, 5.राकेश विश्नोई व 6.हेमंत अहिरवार ने राष्ट्रीय क्रास कंट्री के लिए क्वालिफाई किया।
इस आयोजन का संयोजन डॉ. त्रिलोकि प्रसाद, प्रभारी (शारीरिक शिक्षा) व डाॅ.महेन्द्र कुमार बरुआ के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता के सुचारू संचालन एवं नियमों के अनुपालन के लिए डाॅ.संजय कुमार पण्डागले, डाॅ.सौरभ कुमार,डाॅ.एल.एस.चौहान , डाॅ. प्रद्युम्न सिंह लखावत, डाॅ.अल्का सिंह एवं डाॅ.वेंकट सूर्यवंशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके सफल संचालन में संस्थान के स्वयंसेवी विद्यार्थीयों मेडिकल टीम व सुरक्षा प्रहरियों ने भी महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य व मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो.अश्वनी कुमार गर्ग की उपस्थित में सफल प्रतियोगियों को प्रशस्तिपत्र व शील्ड प्रदान की गई।



