बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न




पत्रिका का विमोचन मध्यप्रदेश शासन के मंत्री भी विश्वास सारंग जी ने किया
प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए कार्य करे – डा मोहनलाल पाटील
🇪🇺 भोपाल : दि बुद्धिस्ट समाज विकास समिति, भोपाल के तत्वावधान में 26 वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन नर्रमदिय भवन, तुलसी नगर भोपाल में श्री सिध्दार्थ पाटील व्दारा आयोजित किया गया था। संस्था के अध्यक्ष श्री रविशंकर पटले की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डा मोहनलाल पाटील उपस्थिति थे। विशेष अतिथि के रुप में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री मा. विश्वास सारंग जी ने उपस्थित होकर बौद्ध पत्रिका का विमोचन किया और संबोधित किया। अतिथि के रुप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सर्वश्री पुर्व मंत्री श्री पी सी शर्मा, डा इंद्रेश गजभिये, श्री बी टी गजभीये, श्री नरेन्द्र गडपायले, सुनिल वानखेड़े, श्रीमती सुशिलाताई कठाने, श्रीमती हेमलता मेश्राम ने संबोधित किया। सभी ने उपस्थित युवक-युवती को शुभकामनाएं प्रेषित किया। भन्ते बुद्ध भुषण व्दारा बुद्ध वंदना लेकर प्रारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सिध्दार्थ मोरे व गणेश सोमकुवर ने किया। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री मा. विश्वास सारंग ने युवक-युवतीओं को शुभकामनाए देते हुये कहा की डा. बाबासहाब आंबेडकर जी ने कठीन परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर देश का संविधान लिखा उनसे प्रेरणा लेकर हम और आप समाज में कार्य कर रहे है। मुख्य अतिथि डा मोहनलाल पाटील ने बौद्ध समाज के लोगों से अपिल की है कि प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए कार्य कर डा बाबा साहब आंबेडकर सपने को साकार करे। इस अवसर पर विशाल अहिरवार और शिखा कुशवाहा का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 142 युवतीयां और लडके 122 का बायोडाटा आया। 16 रिश्ते आपस में तय किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बौद्ध समाज के लोग उपस्थित थे।


