खबरमध्य प्रदेश
तिरले कुनबी समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित
समाज में महिला और पुरुष का बराबर स्थान -ज्योति खडसे


भोपाल। तिरले कुनबी समाज का स्नेह सम्मेलन रविवार को राजधानी के धन्वंतरी पार्क में आयोजित किया गया। लगातार 28 वर्षों से आयोजित किए जा रहे स्नेह सम्मेलन में समाज के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया तिरले कुर्मी समाज की अध्यक्ष ज्योति खडसे ने कहा कि आज के कार्यक्रम में हल्दी कुमकुम और मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया । इस अवसर पर महिलाओं और बुजुर्गों को सम्मानित किया गया । ज्योति खडसे ने कहा कि महिला और पुरुष दोनों एक पक्षी के दो पंखों के समान हैं एक पंख के बगैर उड़ान संभव नहीं है। हम समरसता के भाव के साथ मराठी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं । वही सचिव मंगेश खडसे ने कहा कि इस वार्षिक कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए हैं ,हम इस उत्सव के रूप में मनाते हैं।



