ई पी एस 95 पेंशनर्स के लिए रुपये 7500+डी ए तथा मेडिकल सुविधा लागू करने के लिए प्रधान मंत्री के नाम ई पी एफ कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा


राष्ट्रीय संघर्ष समित्त ई पी एस 95 के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के अव्हान पर ई पी एस 95 पेंशनर्स ने सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा एवं राष्ट्रीय संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के समन्वयक आर ए धारकर के नेतृत्व मे ई पी एस 95 के पेंशनर्स के लिए रुपये 7500+डी ए एवं मेडिकल सुविधा लागू करने के लिए प्रधानमंत्री महोदय के नाम ई पी एफ ओ कमिश्नर एव कलेक्टर भोपाल को ज्ञापन सौंपा दोनो अधिकारियों ने अति शीघ्र कार्यवाई का अश्वासन दिया है साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने कहा ई पी एस 95 पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि की घोषणा की जाए अन्यथा पूरे देश मे आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जबाबदारी सरकार की होगी इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल मे अरुण वर्मा आर ए धारकर ओ पी सोनी हतिम अली अंसारी पी सी जैन फ़्रांसिस एग्नीश श्रीमती भोजवानी आर पी सध्या एस एस तिवारी आर के खरे चंद्रभानु राय व्ही के शुक्ला श्री संजीव कुमार भाटी सहित अनेक पेंशनर्स कर्मचारी नेता शामिल थे पेंशनर्स कर्मचारी नेता अरुण वर्मा ने पेंशनर्स से अनुरोध किया कि आप मेरा साथ दो मै तुम्हे सम्मान जनक पेंशन दूँगा



