ये अंकल कौन हैं?’ शाहरुख खान को नहीं जानती हैं तुर्की की अभिनेत्री; बोलीं- मैं इनकी फैन नहीं एं

तुर्की की अभिनेत्री हांडे एर्सेल का शाहरुख खान पर किया गया कमेंट अब चर्चाओं में है। जानिए टर्किश अभिनेत्री ने शाहरुख को लेकर ऐसा क्या कमेंट किया…
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में रियाद में हुए जॉय अवॉर्ड्स 2026 में शामिल हुए। शाहरुख इस कार्यक्रम में बतौर प्रेजेंटर पहुंचे थे। इस दौरान कई इंटरनेशनल सेलेब्स के साथ शाहरुख की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस बीच अब तुर्की की अभिनेत्री हांडे एर्सेल ने शाहरुख को लेकर ऐसा कमेंट किया है कि वो चर्चाओं में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने शाहरुख को न पहचानते हुए सोशल मीडिया पर पूछा ‘ये अंकल कौन हैं?’ टर्किश अभिनेत्री का ये कमेंट अब वायरल है और चर्चा का विषय बना हुआ है।
लोगों ने हांडे एर्सेल को बताया शाहरुख का फैन
जॉय अवार्ड्स 2026 के सभी वीडियो में से तुर्की की अभिनेत्री हांडे एर्सेल द्वारा शाहरुख खान और मिस्र की अभिनेत्री अमीना खलील को मंच पर रिकॉर्ड करने वाला वीडियो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है। हांडे एर्सेल ने इस पल को अपने फोन पर रिकॉर्ड किया और जैसे ही प्रशंसकों ने वीडियो देखा वो हांडे एर्सेल को शाहरुख खान की फैन बताने लगे। हांडे एर्सेल को शाहरुख का जबरा फैन बताने की बात वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की और खुद को शाहरुख का फैन होने से इनकार किया। लेकिन इसी दौरान टर्किश अभिनेत्री ने स्टोरी में कुछ ऐसा लिखा, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
टर्किश एक्ट्रेस ने शाहरुख को पहचानने से किया इनकार
हांडे एर्सेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की। इसमें शाहरुख के साथ मिस्र की अभिनेत्री अमीना खलील नजर आ रही हैं। दोनों स्टेज पर एक अवॉर्ड देने पहुंचे थे। इसी का स्क्रीनशॉट हांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। स्टोरी में हांडे ने स्पष्ट किया कि वह अपनी दोस्त को रिकॉर्ड कर रही थीं और शाहरुख की प्रशंसक होने के दावों का खंडन किया। यही नहीं हांडे ने अपनी स्टोरी में शाहरुख को ट्रोल करते हुए पूछा, ‘ये अंकल कौन हैं?’ इसके अलावा उन्होंने लिखा, ‘मैं तो बस अपनी दोस्त अमीना खलील का वीडियो बना रही थी। मैं उनकी (शाहरुख खान) फैन नहीं हूं। कृपया गलत जानकारी फैलाना बंद करें!!’




