खबरबिज़नेस

मेघालय को जियोस्पेशियल तकनीक, डिजिटल गवर्नेंस और जनसेवा के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

शहरी विकास, नागरिक सेवाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिला राष्ट्रीय सम्मान, 6वें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समिट एवं अवॉर्ड्स में~

शिलांग, 21 जनवरी 2025: नई दिल्ली में आयोजित 6वें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समिट एवं अवॉर्ड्स में मेघालय राज्य को जियोस्पेशियल तकनीक, जनसेवा और डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
ये पुरस्कार माननीय मुख्यमंत्री श्री कॉनराड के. संगमा के नेतृत्व में राज्य द्वारा शुरू की गई नई और टेक्नोलॉजी-आधारित पहलों को मान्यता देते हैं। शहरी विकास और आधारभूत ढांचे की योजना, नागरिक सेवाओं की डिलीवरी और स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक के प्रभावी उपयोग के माध्यम से मेघालय ने समावेशी और डेटा-आधारित शासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है।
योजना, निवेश प्रोत्साहन एवं सतत विकास विभाग के अंतर्गत मेघालय ONE को “डिजिटल तकनीक के अभिनव उपयोग के माध्यम से जनसेवा में सुधार” श्रेणी में पुरस्कार मिला। मेघालय ONE एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए नागरिक सरकारी योजनाओं की जानकारी, सेवाओं का लाभ और शिकायतो का निवारण एक ही प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं। यह सुविधा वेब, भौतिक सेवा केंद्रों और गांवों में तैनात डेटा वॉलंटियर्स (Village Data Volunteers) के माध्यम से उपलब्ध है।
मेघालय स्टेट GIS और UAV सेंटर, जो कि मेघालय बेसिन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MBDA) और योजना, निवेश प्रोत्साहन एवं सतत विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत है, को “परिवहन, शहरी विकास और अन्य परियोजनाओं में जियोस्पेशियल तकनीक के उत्कृष्ट उपयोग” की श्रेणी में सम्मानित किया गया। इस पहल को इसके प्रमुख प्लेटफॉर्म मेघालय स्टेट जियो पोर्टल (मेघालय स्टेट जियोहब) के लिए अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया। एआई-संचालित एनालिटिक्स के जरिए यह प्लेटफॉर्म निर्णय लेने में सहायक महत्वपूर्ण जानकारी देता है और रियल-टाइम डेटा के माध्यम से वनों की कटाई, मौसम पूर्वानुमान और जल प्रबंधन जैसे रुझानों को ट्रैक करने में मदद करता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), स्वास्थ्य विभाग, मेघालय सरकार को “अभिनव डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं और सार्वजनिक स्वास्थ्य डेटा एनालिटिक्स” श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ। NHM को इसके डिजिटल पहल MOTHER ऐप के लिए अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाज़ा गया। वर्ष 2020 से 2025 के बीच, मेघालय में मातृ मृत्यु दर में लगभग 60 प्रतिशत और शिशु मृत्यु दर (IMR) में 34 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। यह दिखाता है कि रियल-टाइम डेटा किस तरह स्वास्थ्य प्रणाली में समय पर समाधान और जवाबदेही सुनिश्चित कर सकता है।
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन Governance Now द्वारा किया गया, जो सार्वजनिक नीति और शासन पर केंद्रित एक प्रमुख प्रकाशन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button