चैतन्य सोश्यो कल्चरल सोसायटी द्वारा 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर देवी सरस्वती को समर्पित राग बसंत एवं बहार पर आधारित संगीत – नृत्य कार्यक्रम ” का आयोजन
आयोजन” अर्घ्य प्रेक्षागृह गांधी भवन परिसर में शाम 5 बजे से किया जायेगा ।
कार्यक्रम में उस्ताद सलीम अल्लाहवाले द्वारा राग बसंत एवं बहार के शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।
सुमन कोठारी द्वारा लता मंगेशकर जी द्वारा गाये ” छाया ” फिल्म के गीत ” छम छम नाचत आई बहार ” पर नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा जो राग बहार व बसंत पर आधारित है ।
मनीषा हुराईया द्वारा राग बसंत पर आधारित सूफ़ी कवि अमीर खुसरो रचित बसंत राग पर आधारित बंदिश ” सकल बन फूले ” पर नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा ।
डॉ.श्रुति कीर्ति बारिक द्वारा सरस्वती स्त्रोत ” या कुन्देन्दु तुषार हार धवला ” एवं राग बसंत पर आधारित सरस्वती वंदना ” जय जय हे भगवती सुरभारती ” पर संगीत प्रस्तुति की जायेगी ।
अनन्या यादव और वर्षा मालवीय द्वारा सरस्वती वंदना पर आधारित नृत्य – गीत प्रस्तुत किया जायेगा ।
कार्यक्रम का समय शाम पांच बजे से रहेगा ।



