एलएनसीटी के स्कूल ऑफ़ फ़ार्मेसी में हुआ व्याख्यान


भोपाल बी. फ़ार्मा छात्रों के लिए “Catch Your Dreams: Turning Your Study Overseas Aspirations into Reality” विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
यह व्याख्यान आदित्य सिंह राठौर, निदेशक, केसी ओवरसीज़ एजुकेशन, भोपाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. ए. के. सिंघई, निदेशक, स्कूल ऑफ़ फ़ार्मेसी एवं डीन अकादमिक्स, एलएनसीटी यूनिवर्सिटीके स्वागत उद्बोधन से हुआ। अपने व्याख्यान के दौरान आदित्य सिंह राठौर ने विदेश में उच्च शिक्षा के अवसरों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने विदेश में अध्ययन के लाभ, प्रवेश प्रक्रिया, विभिन्न देशों में उपलब्ध छात्रवृत्तियों तथा विश्व की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने छात्रों को अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानने, एवं अपनी क्षमताओं को जागृत करने तथा आत्मविश्वास विकसित कर तेजी से बदलते वैश्विक परिवेश में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
यह सत्र अत्यंत संवादात्मक, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा, जिसने छात्रों को अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्साहित और केंद्रित किया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. ए. के. सिंघई द्वारा स्कूल ऑफ़ फ़ार्मेसी की ओर से आदित्य सिंह राठौर को उनके मूल्यवान योगदान के लिए स्मृति-चिह्न भेंट किया गया



