सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक दूजे के हुए 19 जोड़े
प्रजापति समाज द्वारा जवाहर चौक टी टी नगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया


भोपाल ।प्रजापति समाज द्वारा जवाहर चौक टी टी नगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में 19 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। प्रजापति समाज के अध्यक्ष हेम कुमार प्रजापति ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का यह दूसरा साल है जिसमें प्रजापति समाज के 16 और अन्य समाज के तीन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। हेमराज प्रजापति ने बताया मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया पिछली बार 11 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था । इस विवाह की पूरे प्रदेश में चर्चा हुई थी। इस बार 16 जोड़े प्रजापति समाज के थे और तीन जोडे अन्य समाज के थे। शुक्रवार 23 जनवरी को 19 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ । सामूहिक विवाह में कन्याओं को दहेज के रूप में 22 प्रकार का सामान गिफ्ट के तौर पर दिया गया है। विशाल प्रजापति और नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने बताया कि समाज बहुत कर्मठ है और समाज के लोगों के सहयोग से सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य सचिव विशाल प्रजापति, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, टीकाराम प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।



