खबरदेशमध्य प्रदेशविदेश

आरएनटीयू एनसीसी कैडेट ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग ले रहे हैं

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के तत्वावधान में 12 से 23 जनवरी 2026 तक श्री विजयपुरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर (SNIC) का आयोजन किया जा रहा है। 12 दिवसीय इस शिविर को एनसीसी निदेशालय (तमिलनाडु, पुडुचेरी एवं अंडमान-निकोबार) द्वारा आयोजित किया जा रहा है , जिसका उद्देश्य मुख्यभूमि के युवाओं को द्वीपों के सामरिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक वातावरण से परिचित कराना तथा राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना था।

कैडेट कैप्टन निखिल कुमार वर्मा, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) एनसीसी, 1 एमपी नेवल यूनिट एनसीसी, भोपाल ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के शिविर में विश्वविद्यालय एवं मध्यप्रदेश निदेशालय और छत्तीसगढ़ का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व किया।

शिविर का आयोजन 108 माउंटेन ब्रिगेड, ब्रिचगंज, जो श्री विजयपुरम से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है, में किया जा रहा है। शिविर में एनसीसी के तीनों विंग—थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना—के कैडेटों ने भाग लिया, जिससे आपसी सद्भाव एवं सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा मिला।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कैडेटों ने रॉस द्वीप (फेरी द्वारा), सेलुलर जेल (लाइट एंड साउंड शो), समुद्रिका, वन एवं मानव विज्ञान संग्रहालय, माउंट हैरियट, मत्स्य संग्रहालय / चैथम सॉ मिल, वांडूर द्वीप, बाराटांग लाइमस्टोन गुफाएँ सहित विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है साथ ही कैडेट्स स्कूबा डाइविंग जैसी साहसिक गतिविधियों में भाग ले रहे है। इन गतिविधियों से कैडेटों को भारत की समुद्री विरासत, स्वतंत्रता संग्राम, पर्यावरणीय विविधता एवं द्वीपों के सामरिक महत्व की गहन जानकारी प्राप्त हो रही है।
इस शिविर का उद्देश्य कैडेटों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, टीम भावना, सहनशक्ति, साहस एवं आत्मविश्वास का विकास करना तथा उनमें साहसिक भावना और देशभक्ति को सुदृढ़ करना है। कैडेट कैप्टन निखिल कुमार वर्मा की सहभागिता से आरएनटीयू एनसीसी को गौरव प्राप्त हुआ और विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका को दर्शाया।

विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन 23 जनवरी 2026 को चेन्नई में होगा, जिसमें कैडेट अमूल्य अनुभवों और “एकता में विविधता” की भावना के साथ लौटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button