छूट न जाए 70000 से ज्यादा पदों पर नौकरी पाने का मौका, इन भर्तियों के लिए तुरंत करें अप्लाई


12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी जारी है. कई भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है. ऐसे में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवा वैकेंसी डिटेल्स देख सकते हैं. यहां विभाग का नाम, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता के साथ-साथ सैलरी के बारे में भी जान सकते हैं.
2026: हरियाणा कांस्टेबल की वैकेंसी
हरियाणा के पुलिस विभाग में कांस्टेबल के खाली पदों पर भर्तियां निकली हैं. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Haryana Police GD Constable) के कुल 5500 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसमें आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 को बंद हो जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाना होगा. कांस्टेबल के पद पर 12वीं पास और HSSC CET सर्टिफिकेट रखने वाले आवेदन कर सकते हैं.
2026: यूपी में लेखपाल की भर्तियां
उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में लेखपाल के 7994 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाना होगा. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. यूपी लेखपाल भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2026 तक जारी है.
2026: कांस्टेबल की भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से पुलिस विभाग में कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के माध्यम से राज्य में कुल 32,679 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 30 जनवरी 2026 तक का समय है. यूपी पुलिस कांस्टबल भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
बिहार में इंटर लेवल एग्जाम के लिए आवेदन
बिहार के विभिन्न सरकारी विभागों में इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 24492 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने के लिए अब 29 जनवरी 2026 तक का समय मिला है. हालांकि. इस भर्ती के लिए 15 अक्टूबर 2025 से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा



