खबर

1 करोड़ की अफीम के साथ 3 गिरफ्तार, बोरे में लेकर बाइक से घूम रहे थे स्मगलर

जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 20.5 किलो अफीम बरामद किया और 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अफीम की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास है. पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि कोलघटी क्षेत्र में तीन युवक सफेद रंग की अपाची बाइक पर बोरे में नशीला सामान लेकर घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर हजारीबाग सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया और इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

दो तस्कर 20-20 साल के

मलती टांड के पास पुलिस ने सस्पेक्टेड सफेद अपाची बाइक को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान बाइक पर लदे बोरे से 20.5 किलो अफीम बरामद हुई. मौके से बाइक सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिपक कुमार दांगी (20 वर्ष), बरुण कुमार (27 वर्ष) और सुदेश यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस संबंध में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 07/28, के तहत धारा 17(C), 18(C), 21(C) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सभी तस्कर गए जेल

पुलिस ने बरामद अफीम और अपाची बाइक को जब्त कर लिया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा, पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय सहित कई पुलिसकर्मी और पैंथर बल शामिल थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button