मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने पूरी की फिफ्टी, 50वें दिन भी रणवीर सिंह की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने कमाल कर दिया है। फिल्म ने आज बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं। यह किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। अब जानते हैं कि 50वें दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा ‘धुरंधर’ का हाल और फिल्म ने की कितनी कमाई?‘धुरंधर’ का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। अब अपने 50वें दिन फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 59 लाख रुपए की कमाई कर ली है। हालांकि, इस आंकड़े के भी देर रात तक बढ़ने की उम्मीद है। इस तरह से सैकनिल्क के मुताबिक, 50 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 831.09 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

धुरंधर’ का कलेक्शन

  • ‘धुरंधर’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 28 करोड़ रुपए के साथ की थी।
  • इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
  • दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई और भी बढ़ गई और कलेक्शन 253.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
  • तीसरे हफ्ते फिल्म ने 172 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि चौथे हफ्ते फिल्म की कमाई 106.50 करोड़ रुपए रही।
  • इसके बाद पांचवें हफ्ते में फिल्म की कमाई 100 करोड़ से नीचे आई और 51.25 करोड़ रुपए रही।
  • इसके बाद छठे हफ्ते फिल्म ने 26.35 करोड़ रुपए और सातवें हफ्ते 13.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

    वर्ल्डवाइड भी अच्छा कलेक्शन कर रही फिल्म
    सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, वर्ल्डवाइड भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। 50 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1289 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। हालांकि, मेकर्स का दावा इससे अधिक का है। लेकिन फिल्म ग्लोबली काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

    Dhurandhar Box Office Collection Day 50 Ranveer Singh Spy Thriller Reached Milestone Of Fifty Days
    फिल्म ‘धुरंधर’ – फोटो : इंस्टाग्राम
    स्पाई-थ्रिलर है ‘धुरंधर’
    आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और सारा अर्जुन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। हालांकि, इसमें काफी क्रिएटिव लिबर्टी भी ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button