सर्व स्वर्णकार समाज बंधुओ ने बसंत पंचमी स्वर्णकार दिवस पर मां सरस्वती की पूजा, अर्चन, वंदन के साथ निकाला शानदार चल समारोह
क्षत्रिय नव युवक स्वर्णकार समाज विदिशा द्वारा आयोजित वसंत पंचमी स्वर्णकार दिवस प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां शीतला माता मंदिर बांसकुली विदिशा में पूजा, अर्चन, वंदन के साथ सर्व स्वर्णकार समाज बंधुओ की भव्य उपस्थिति में मनाया गया।





राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति जिला विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि वसंत पंचमी स्वर्णकार दिवस को समाज ने स्वर्णकार एकता दिवस के रूप में आयोजन किया। अध्यक्ष डॉ मनोज सोनी एवं सर्व स्वर्णकार समाज से उपस्थित पदाधिकारीयों एवं सामाजिक बंधुओ ने मां शीतला माता मंदिर बांसकुली में पूजन, अर्चन, वंदन और हवन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ मनोज सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने कार्यक्रम के बारे में विचार व्यक्त किये । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया कि 15 वर्षो से उनके एवं समाज के प्रयासों से सर्व स्वर्णकार समाज को एकत्रित कर चल समारोह निकाला गया उसने आज भव्य रूप ले लिया है। आपने बताया कि 5 साल पहले आपके द्वारा ही बसंत पंचमी को स्वर्णरका दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई थी। जिसे स्वर्णकार समाज लगातार पूरे देश में जगह-जगह स्वर्णकार दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं। अभी इसे विराट रूप में लाने के लिए और प्रयास करने की आवश्यकता है।
इसके बाद माधवगंज शिव मंदिर से चल समारोह निकाला गया। जिसमें महिलाएं और पुरुष पीले वस्त्रों में शामिल हुए। शानदार एवं भव्य रथ पर मां सरस्वती की आकर्षक झांकी निकाली गई। बहुत सुंदर एवं भव्य मां सरस्वती का स्वरूप रखे हुए छोटी-छोटी बच्चियों का रथ भी जुलूस में आकर्षण का कारण रहा। डीजे के साथ चला जुलूस में महिलाओं ने मां भवानी के भजनों से शहर को भक्ति भाव मय कर दिया। तो वही बैंड बाजे के साथ पुरुषों ने भी अपने सुंदर नृत्य मां सरस्वती को समर्पित किये। साथ चलने वाली स्वर्ण कलर की छतरियां एवं सुंदर झंडो ने भी जुलूस की शान बढ़ाई। शहर में कई संस्थाओं ने बड़ी भावुकता के साथ जगह-जगह पुष्प वर्षा की, जलपान कराया तथा आरतियां करके चल समारोह का भव्य स्वागत किया। इसका समापन चिंतामणि गणेश मंदिर डंडापुरा पर हुआ। जहां पर अध्यक्ष , राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य वर्गों से भी महिला एवं पुरुष सामाजिक बंधुओ ने गणगौर पर्व एवं आगामी कार्यक्रमों को भव्य तरीके से मनाए जाने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस आयोजन में राजकुमार सर्राफ, डॉक्टर मनोज सोनी, संतोष सोनी, राजेंद्र स्वर्णकार, अरुण कुमार सोनी, रघुनंदन सोनी, लक्ष्मीनारायण, प्रभात सोनी, चंचल सोनी, शेखर सोनी, सीताराम कौशल, राजेश सोनी खुबाल, पवन सोनी, जितेंद्र सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, अभिषेक सोनी, अनिल सोनी, राकेश सोनी, पुरुषोत्तम सोनी,गिरधारी सोनी, संजय सोनी, नरेंद्र सोनी, विजय सोनी, खुशाल सोनी, ओमप्रकाश सोनी, हरिओम सोनी आदि सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।



