लायंस क्लब गंजबासौदा द्वारा 6 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का बसंत पंचमी पर अध्यक्ष लायन विजय अरोरा के नेतृत्व में हुआ भव्य समापन


जिसमें एक्यूप्रेशर, कायरौप्रैक्टिक -मसाज, मैग्नेटिक फिजियोथैरेपी
6 दिवसीय कैंप का आयोजन रघुवंशी धर्मशाला बायपास रोड पर किया गया। जिसमें जोधपुर राजस्थान से पधारे चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। क्लब गंज बासौदा के अध्यक्ष लायन विजय अरोड़ा के नेतृत्व में लायंस क्लब गंज बासौदा द्वारा 6 दिवसीय 18 जनवरी से 23 जनवरी तक शिविर का आयोजन किया गया।
मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि शिविर में राजस्थान जोधपुर से पधारे डॉ वी आर चौधरी और उनके थैरेपिस्ट देवाराम जाखड़ जी ने मरीजों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करायी। चिकित्सकों द्वारा सर दर्द,माइग्रेन ,डिप्रेशन ,मधुमेह ,हाथ पैरों में झनझनाहट आना, सर्वाइकल पेन ,कमर दर्द, घुटनों में दर्द, साइटिका का दर्द ,लकवा ,पार्किंस, मांसपेशियों का दर्द ,शरीर की जकड़न ,वेरीकोज वेनस ,गठिया, और जोड़ों का दर्द ,चलते हुए बैलेंस बिगड़ना ,गैस एसिडिटी, कफ़ बिगाड़ना ,आंख नाक कान संबंधित बीमारियां, इत्यादि छोटी व बड़ी सभी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज थेरेपी चिकित्सकों द्वारा की गई।
जिसमें लोगों को बहुत आराम मिला है। फायदा मिला है।
नगर के करीब 135 लोगों ने थेरेपी करा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया ।स्वास्थ्य शिविर का समापन पूर्व राजस्व मंत्री श्री वीर सिंह जी रघुवंशी जी के कर कमलों द्वारा बसंतपंचमी के दिन माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन कर माल्यार्पण कर किया गया। साथ मे आदरणीय पूर्व मंत्री जी का जन्मदिन भी केक काट कर पुष्पमाला पहना कर मिठाई वितरण कर नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ मनाया गया।
क्लब सचिव मधु लता अग्रवाल ने बताया की शीतकाल में अधिकतर सामान्यत सभी उम्र दराज लोगों को गठिया और जोड़ों से संबंधित दर्द काफी बढ़ जाता है इसलिए हमने यह वाला समय चुना की ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो और दर्द में राहत मिले ।शिविर में मैग्नेटिक थेरेपी द्वारा चार्ज पानी भी मरीजों को उपलब्ध कराया गया, जिससे उनकी गट हेल्थ में आराम मिला।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग श्री राम कृष्ण सिंह रघुवंशी जी का रहा, लायन्स क्लब द्वारा उनको धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में क्लब कोर्डिनेटर विजन लायन विनीता गोयल, कोषाध्यक्ष लायन आशा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष लायन आरती गर्ग , माधवी भाटिया,मनीषा गोयल, निक्की अग्रवाल ,नीलम रघुवंशी, सुनीता अरोरा, निशा पाठक ,सुनील राव पिंगले जी महेन्द्र ठाकुर , सुरेश तनवानी जी इत्यादि गनमान्य नागरिकों की उपस्थिति दर्ज की गई।



