राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सारिका घारू का राज्य स्तरीय सम्मान
राज्यपाल के हाथों हुआ सारिका घारू का सम्मान मध्यप्रदेश की एकमात्र स्वीप आइकॉन जिन्हें मिला यह गौरव मतदाता जागरूकता की मिसाल: राज्य स्तरीय समारोह में स्वीप आइकॉन सारिका घारू का सम्मान नर्मदापुरम की सारिका घारू ने बढ़ाया मान, 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बनीं प्रदेश की एकमात्र सम्मानित स्वीप आइकॉन मतदान जागरूकता के लिए मध्यप्रदेश की विशिष्ट पहचान बनीं नर्मदापुरम की सारिका


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्वीप आइकॉन सारिका घारू को राज्य में फोटो निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्यों के लिये राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया । यह सम्मान राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल ने प्रदान किया । कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व आयुक्त श्री ओ पी रावत, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
सारिका को यह सम्मान मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रदान किया गया । इस अवसर पर सारिका ने कहा कि वे मप्र राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा तथा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं ।
उल्लेखनीय है कि सारिका घारू मध्यप्रदेश की एकमात्र स्वीप आइकॉन हैं जिन्हें इस वर्ष यह सम्मान मिला है , इससे नर्मदापुरम का गौरव बढ़ा है ।



