दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बौध्द युवक-युवती परिचय सम्मेलन की किताब/स्मारिका का पूज्य भन्ते जी ने किया विमोचन।


दि बुध्दिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया व्दारा 11 जनवरी 2026 को करुणा बुध्द विहार में सम्पन्न बौध्द युवक-युवती परिचय सम्मेलन की किताब/स्मारिका का पूज्य भत्ते महाकश्यप जी व्दारा आज दिनांक 25 जनवरी 2026 को विमोचन किया गया। अब यह किताब क्रय करने के इच्छुक सभी बौध्द धर्मावलंबी करुणा बुद्ध विहार से सायं को 4.30 बजे से सायं 7.00 बजे तक प्राप्त कर सकते है। किताब पंजीकृत युवक-युवती के लिए 200/- रुपये, जिनका पंजीयन नही है, उन्हे 500/- रुपये में उपलब्ध होगी। अपने निवास के पते पर मंगवाने पर 50/- स्पीड पोस्ट अतिरिक्त व्यय पृथक से देय होगा।
किताब/स्मारिका के विमोचन के इस अवसर पर दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के ट्रस्टी/राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इजि. धम्मरतन सोमकुंवर, जिलाध्यक्ष मनोज माणिक, उपाध्यक्ष ए आर आनंद, जिला महासचिव अशोक पाटिल, सचिव संजय पाटिल, कोषाध्यक्ष चिंतामन गजभिये, सलाहकार एड. संजय थुल, संगठन सचिव अशोक वानखेडे, चन्द्रकुमार ढोले, सुजाता सोमकुंवर, प्रबुध्द महिला मंडल की अध्यक्ष अंजलि चवरे, कोषाध्यक्ष कविता गेडाम आदि उपस्थित थे।



